Elections 2017: चुनावी अभियान में बहा कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का पसीना
कांग्रेस ने पूर्वांचल में जबरदस्त अभियान छेड़ा। कहीं जनसभाएं, कहीं रोड-शो तो कहीं स्टार प्रचारक पत्रकारों के जरिए अपनी बात मतदाता तक पहुंचाते दिखे।
लखनऊ (जेएनएन)। कांग्रेस ने पूर्वांचल में आज दिन भर जबरदस्त चुनावी अभियान छेड़े रखा। कहीं जनसभाएं, कहीं रोड-शो तो कहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक पत्रकारों के जरिए अपनी बात मतदाता तक पहुंचाते दिखे। बड़े नेताओं में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा गुलाम नबीं आजाद, राजबब्बर, प्रमोद तिवारी आदि ने अपने और गठबंधन प्रत्याशियों के लिए रात दिन एक कर दिया।
पीएम वादा करना जानते निभाना नहीं : आजाद
कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने गोरखपुर में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के पहले से ही सिर्फ वादे कर रहे हैं लेकिन उनका ध्यान किसी भी वादे को पूरा करने पर नहीं है। महंगाई कम करने का दावा करने वाले मोदी रोज-रोज महंगाई बढ़ा रहे है। रेल का किराया दोगुना हो गया, हर सामान की कीमत बढ़ गई। जीडीपी का जो आंकड़ा सरकार पेश कर रही है वह पूरी तरह फर्जी है। जनता को गुमराह करने के लिए आंकड़ों को पेश किया गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि दूसरों पर टिप्पणी करने की मोदी की आदत हो गई है। वह देश के ऐसे पहले पीएम हें जो किसी का सम्मान नहीं करते। एक प्रधानमंत्री और एक मुख्यमंत्री में जमीन आसमान का फर्क होता है, लेकिन जब मोदी किसी मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करते हैं तो नतीजे में वह भी उसे वापस करता है। इससे प्रधानमंत्री पद की गरिमा प्रभावित होती है। मोदी को इसका ध्यान नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। भाजपा के नेता इस तथ्य को जान चुके हैं।
कुशीनगर में राजबब्बर का रोड-शो
कुशीनगर जिले के पडरौना विधान सभा क्षेत्र के पडरौना नगर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने रोड शो किया। इस दौरान नगर में कई जगह पर लोगों ने स्वागत किया।
गोरखपुर सभा में राजबब्बर ने कहा कि राहुल गांधी ने मणिपुर में किसानों की आर्थिक तरक्की के लिए अनन्नास से जूस निकालकर विदेश में भी निर्यात करने की योजना पर काम करने की बात कही थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसे तोड़ मरोड़कर पेश किया। उन्हें केरल के नारियल एवं मणिपुर के अनन्नास में अंतर ही नहीं मालूम। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सपा का गठबंधन उत्तर प्रदेश के विकास के लिए किया गया है।सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने केंद्र सरकार को 73 सांसद चुन कर दिया लेकिन प्रधानमंत्री अपने किए हुए वादों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने जनता को गुमराह किया, छल किया। इसलिए अबकी बार जनता को मौका मिला है तो उन्हें सबक सिखा दीजिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।