Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव 2017: तीसरे चरण के इन वीआईपी उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2017 04:04 PM (IST)

    इस चरण में कुल 12 जिलों की 69 सीटों में वोट डाले जायेंगे। इस चरण में 826 उम्मीदवार मैदान में होंगे और दो करोड़ 41 लाख मतदाता वोट डालेंगे।

    यूपी चुनाव 2017: तीसरे चरण के इन वीआईपी उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर

    लखनऊ (जेएनएन)। यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल सुबह सात बजे से शुरू हो जायेगा। इस चरण में कुल 12 जिलों की 69 सीटों में वोट डाले जायेंगे। इस चरण में 826 उम्मीदवार मैदान में होंगे और दो करोड़ 41 लाख मतदाता वोट डालेंगे। इस फेज के लिए 25 हजार 603 मतदान बूथ बनाए गए हैं। राजधानी लखनऊ कानपुर कन्नौज, इटावा में भी इसी चरण में मतदान होगा। तीसरे चरण के मतदान में कई ऐसे उम्मीदवार और सीटें हैं, जिनपर सभी की नजरे रहने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: अखिलेश बोले मोदी कर रहे पिता-पुत्र में दरार डालने की कोशिश

    शिवपाल यादव

    मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव को जसवंतनगर सीट से सपा उम्मीदवार बनाया गया है। इस समय भी शिवपाल जसवंतनगर सीट से विधायक हैं। उन्होंने साल 2012 में बीएसपी कैंडिडेट मनीष यादव को 81084 वोटों से पराजित किया था। बीते दिनों समाजवादी पार्टी में हुए घमासान की वजह से भी शिवपाल पर लोगों की नजरें रहेंगी।

    यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: मोदी ने दत्तक पुत्र बनकर यूपी को दिया माई-बाप का दर्जा

    अपर्णा यादव

    मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की किस्मत का फैसला भी तीसरे फेज में होना है। रविवार को होने वाली वोटिंग में अपर्णा लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं। वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने पूर्व कांग्रेसी नेता और वर्तमान समय में बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी हैं।

    यह भी पढ़ें- UP Assembly Election: मंत्री-अफसरों की मिलीभगत से निष्पक्ष चुनाव में खतरा

    रीता बहुगुणा जोशी

    पूर्व कांग्रेसी नेता और यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। अमित शाह की अध्यक्षता में उन्हें बीजेपी में शामिल कराया गया था। वे इस समय लखनऊ कैंट से विधायक भी हैं और इस बार भी वे बीजेपी की ओर से लखनऊ कैंट सीट से ही उम्मीदवार होंगी। रीता बहुगुणा जोशी का सामना अपर्णा यादव से होगा।

    यह भी पढ़ें- UP Election 2017: अमित शाह बोले, सपा सरकार में काम नहीं मंत्रियों के कारनामे बोलते

    नितिन अग्रवाल

    सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल हरदोई सदर सीट से सपा के प्रत्याशी हैं। वे सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। नितिन अग्रवाल सिंबायसिस और दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़े हैं और एमबीए कर चुके हैं। नितिन पहली बार 2007 के उप-चुनाव में जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद 2012 में भी उन्हें जीत मिली।

    यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: कांग्रेस-सपा गठबंधन सरकार करेगी कर्जा माफ

    तनुज पुनिया

    तनुज पुनिया कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के बेटे हैं। कांग्रेस ने तनुज को बाराबंकी की जैदपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। सपा और कांग्रेस गठबंधन के चलते सपा के विधायक रामगोपाल रावत का यहां से टिकट कट गया था। पीएल पुनिया के बेटे होने की वजह से लोगों की नजरें तनुज पुनिया पर रहने वाली हैं।

    अभिषेक मिश्र

    समाजवादी पार्टी के युवा चेहरे के तौर पर पहचाने जाने वाले अभिषेक मिश्र लखनऊ उत्तर सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं। वे सपा सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री हैं। तीसरे चरण के मतदान में अभिषेक मिश्र पर भी लोगों की नजर रहने वाली है।

    आशुतोष टंडन

    बीजेपी नेता लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन भी इस बार मैदान में हैं। उन्हें बीजेपी ने लखनऊ पूर्व सीट से टिकट दिया है। लालजी टंडन का बेटा होने की वजह से वे भी वीआईपी उम्मीदवार माने जा रहे हैं। आशुतोष के खिलाफ कांग्रेस से अनुराग भदौरिया और बीएसपी से सरोज शुक्ला चुनाव लड़ेंगे।

    उनमें अखिलेश सरकार में मंत्री शिव कुमार बेरिया, ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप, प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) फरीद महफूज किदवई, कृषि राज्य मंत्री राजीव कुमार सिंह, संस्कृति मंत्री, अरुण कुमारी कोरी, पूर्व मंत्री सतीश महाना, विधान परिषद में भाजपा के नेता रहे ह्दय नारायण दीक्षित, पूर्व सांसद ब्रजेश पाठक, स्वाती सिंह, नकुल दुबे जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हैं।