Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईमेल मामले में FBI की जांच पर बोलीं हिलेरी- शुरुआती जांच पर नहीं पड़ेगा फर्क

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 01:07 PM (IST)

    हिलेरी क्लिंटन के नए ईमेल की जांच अब एफबीआई करेगा। इसको लेकर हिलेरी ने कहा है कि इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है।

    वाशिंगटन (रॉयटर)। एफबीआई ने हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहने के दौरान गुप्त ईमेल सर्वर के इस्तेमाल के मामले की जांच फिर से शुरू कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई के इस कदम की सराहना की है। एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी ने कांग्रेस के नेताओं को एक पत्र में कहा कि एफबीआई को कुछ नई ईमेल के बारे में पता चला है जो उनकी जांच का ही हिस्सा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोमी ने लिखा, एक दूसरे मामले में एफबीआई को उन ईमेलों का पता चला है जो इस जांच से जुड़े हो सकते हैं। इसकी जानकारी उन्हें जांच दल ने कल ही दी है, जिससे वह भी सहमत हैं। उन्होंनेे इस पत्र में लिखा है कि एफबीआई को जांच के लिए वह सभी कदम उठाने चाहिए जिससे यह पता चल सके कि इन ईमेल में किस तरह की गोपनीय जानकारी थी।

    अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भरोसा जताया है कि उनके द्वारा एक निजी सर्वर के इस्तेमाल संबंधी नए मिले ईमेलों को लेकर एफबीआई की समीक्षा से ब्यूरो के इस मूल निष्कर्ष में कोई बदलाव नहीं आएगा कि उन्हें आरोपों का सामना नहीं करना चाहिए। हिलेरी ने कहा कि अमेरिकी लोग तथ्यों के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि यह अनिवार्य है कि ब्यूरो इस मामले पर बिना किसी देरी के विस्तार से जानकारी दे।

    अंतिम चरण में हिलेरी के लिए तूफानी प्रचार पर निकलेंगे राष्ट्रपति ओबामा

    हिलेरी ने कहा कि एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमे ने कहा है कि वह नहीं जानते कि उनके पत्र में जिन ईमेलों का जिक्र किया गया है वे महत्वपूर्ण हैं या नहीं। क्लिंटन ने कहा कि मुझे भरोसा है कि वे ईमेल जो भी हैं, उनसे जुलाई में पहुंचे गए निष्कर्ष में कोई बदलाव नहीं आएगा।

    हिलेरी ने ट्रंप को बताया लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा

    गौरतलब है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले कार्यकाल में हिलेरी 2009 से 2013 तक विदेश मंत्री के पद पर थीं। इसी दौरान उन्होंने ईमेल के लिए गुप्त सर्वर का इस्तेमाल किया था, जिसके लिए वह पहले ही सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग चुकी हैं। उनके इस कृत्य को राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाला मानकर उसकी आलोचना की गई।

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें