Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिलेरी ने ट्रंप को बताया लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 01:12 PM (IST)

    हिलेरी ने ट्रंप को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। उनका कहना है कि ट्रंप को चुनाव प्रक्रिया पर भी कोई भरोसा नहीं है।

    वाशिंगटन (रॉयटर)। डेमोक्रेट उम्मीद हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन उम्मीद्वार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करते हुए कहा है कि उन्हें अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया और नंवबर में होने वाले चुनाव परिणा पर कोई भरोसा नहीं है। अमेरिका के लिए ऐसी सोच होना लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। शेललेट की नाॅर्थ केरोलिना यूनिवर्सिटी में एक सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही ट्रंप हार गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना था कि ट्रंप ने पहले कहा था कि वह किसी भी चुनाव परिणाम को सहर्ष स्वीकार करेंगे। लेकिन इसके बाद वह अपने इस बयान से मुकर गए और अब वह हार की सूरत में मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कह रहेे हैं। इससे यह साफ होता है कि उन्हें यहां की चुनाव प्रक्रिया पर कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने यहां कहा कि अमेरिका में शांतिपूर्ण तरीके से होने वाला सत्ता हस्तांतरण की इस देश को महान बनाता है। इसकी ही वजह से अमेरिका अमेरिका है। वहीं कुछ लोग इसमें ट्रंप जैसे भी हैं जिन्हें बाहर कर देना चाहिए।

    वहीं रविवार को ट्रंप के सलाहकार केलिन कॉन्वे ने कहा था कि क्लिंटन ने अपने इस चुनाव में रेडियो और टीवी पर करोड़ों का खर्चा किया है। इसमें हम काफी पीछे हैं। उन्होंने यह बात एनबीसी पर प्रसारित एक कार्यक्रम मीट द प्रेस मेंं कहीं।

    राष्ट्रपति बना तो एटी एंड टी और टाइम वार्नर सौदे को करूंगा रद : ट्रंप

    US Election: लगातार कम हो रहा है हिलेरी ट्रंप के बीच बढ़त का अंतर

    मेेक्सिको के शरणार्थी ट्रंप को कुछ ऐसे चखाएंगे उन्हें 'रेपिस्ट' कहने का मजा