अंतिम चरण में हिलेरी के लिए तूफानी प्रचार पर निकलेंगे राष्ट्रपति ओबामा
8 नवंबर को होने वाले चुनाव के प्रचार के अंतिम चरण में बराक ओबामा डेमोक्रेट उम्मीद्वार हिलेरी क्लिंटन का जोरदार प्रचार करेंगे।
वाशिंगटन (एएफपी)। अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव के अंतिम दौर में बराक ओबामा डेमोक्रेट उम्मीद्वार हिलेरी क्लिंटन का तुफानी प्रचार करेंगे। व्हाइट हाउस में हिलेरी को एंट्री दिलाने के लिए इस प्रचार की यह उनकी आखिरी मुहिम होगी। डेमोक्रेट्स की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि लगातार तीन दिन ओबामा हिलेरी के प्रचार की कमान संभालते हुए उन्हें जिताने की अपील करेंगे। इसके लिए उनका प्रोग्राम तय कर लिया गया है।
एफबीआई करेगी ईमेल लीक की जांच
एफबीआई द्वारा हिलेरी के ईमेल लीक मामले की जांंच किए जाने की घोषणा के बाद ओबामा के इस तरह का प्रचार करने की खबर सामने आई है। गौरतलब है कि एफबीआई ने हिलेरी के नए ईमेल की बात सामने आने के बाद इसकी जांच करने की बात कही है। इस दौरान क्लिंटन पर विदेश मंत्री रहते हुए प्राइवेट ईमेल का इस्तेमाल कर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप है। उनके प्रतिद्वंदी और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने हर प्रचार में इस मुद्देे को भुनाने में लगे हैं। उन्होंने अपने प्रचार में यहां तक कहा है कि यदि वह जीते तो इस मामले में हिलेरी को जेल की सलाखों के पीछे डाल देंगे।
जीते के लिए जरूरी आंकड़ा
ओबामा इससे पहले भी हिलेरी के लिए चुनावी सभा कर चुके हैं। बीते बुधवार को ओहियो में उन्होंने हिलेरी के समर्थन में सभा की थी। आने वाले दिनाें में वह नॉर्थ कैरोलिना और रालेग में भी सभा करेंगे। व्हाइट में पहुंचने के लिए दोनोंं ही उम्मीद्वारों को करीब 62 इलेक्टोरल कॉलेज के कम से कम 270 वोट हासिल करने होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए 8 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
हिलेरी ने ट्रंप को बताया लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा
नाॅर्थ कैरोलिना से मिली थी ओबामा को हार
ओबामा ने लगातार 2008 और 2012 में इस चुनाव में जीत हासिल की थी। वर्ष 2008 मेंं ओबामा ने नॉर्थ कैरोलिना से जीत दर्ज की थी, लेकिन 2012 में उन्हें वहां से हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है कि वह इस बार इन क्षेत्रोंं पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। वहीं हिलेरी भी प्रचार के अंतिम पड़ाव में इन जगहों पर सभा करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।