आशिक की मां बोली शादी करो नहीं तो, 'मेरा बेटा तुम सबको मार डालेगा'
खिचड़ीपुर गांव में दो सगी बहनों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के मुताबिक शादी से इन्कार करने पर आरोपी की मां ने धमकी दी थी कि उसका बेटा ताहिर उनके परिवार के लोगों की हत्या कर देगा।
दिल्ली [सुधीर कुमार]। खिचड़ीपुर गांव में दो सगी बहनों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनों बहनों का शव शुक्रवार सुबह उनके घर में ही मिला। पीड़ित परिवार ने एक युवक पर बेटी को तंग करने व दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी और पूनम (मृतक किशोरी) के बीच पीछले कुछ महीनों से अवैध संबंध भी थे। इसी दौरान आरोपी पूनम के घर पहुंचा था और उसपर शादी करने का दबाव बना रहा था। दोनों बहनों ने शादी का विरोध किया जिसके बाद आरोपी ने घर में ही उनकी हत्या कर दी।
एक ने छेड़ा तो दूसरे ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार...पढ़ें खबर
डर की वजह से छोड़ दिया घर
पीड़ित परिवार ने बेटियों की हत्या करने का आरोप ताहिर नाम के शख्स पर लगाया है। परिवार के मुताबिक ताहिर की सनक के चलते पहले उन्हें घर छोड़ना पड़ा, फिर पूनम (मृतक किशोरी) को कॉल सेंटर की नौकरी भी छोड़नी पड़ी। इसके बाद भी आरोपी ने किशोरी को धमकाना और उसका पीछा करना नहीं छोड़ा।
NGO की लड़की से दुष्कर्म कर बना लेता था पोर्न वीडियो
सवालों के घेरे में पुलिस
पीड़ित परिवार का कहना है कि बीते एक साल में उन्होंने ताहिर के खिलाफ कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि उसे पीड़ित परिवार की तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं मिली, जबकि पीड़ित परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को ताहिर की पहचान भी करवाई थी।
प्यार में धोखाः दिल्ली की लड़की से एक सप्ताह तक हरिद्वार में दुष्कर्म
मां ने बताया दर्द
पूनम की मां रेखा के मुताबिक आरोपी ताहिर शादीशुदा है और ऑटो चलाता है। उन्होंने बताया उनकी बेटी पहले नोएडा के एक कॉल सेंटर में काम करती थी। वह ताहिर के ऑटो से ड्यूटी जाती थी, इसी दौरान आरोपी उनकी बेटी के पीछे पड़ गया और उसे परेशान करने लगा।
SI ने पहले प्रेमिका को गोलियों से भूना फिर खुद को भी मारी गोली
बेटी ने छोड़ दी नौकरी
पीड़ित मां के मुताबिक उनकी बेटी ने परेशान होकर कॉल सेंटर की नौकरी छोड़ दी और लक्ष्मीनगर में नौकरी करने लगी, लेकिन आरोपी ने उनकी बेटी का पीछा करना नहीं छोड़ा। परेशान होकर परिवार पांच महीने पहले कमरा बदल कर खिचड़ीपुर गांव के गली नंबर एक में आ गया। पूनम ने नौकरी भी छोड़ दी, लेकिन ताहिर फिर भी गली में घंटों बैठा रहता। पूनम के कमरे से बाहर निकलते ही बात करने की कोशिश करता। कई बार तो घर के अंदर भी आ गया। रेखा ने बताया कि कुछ समय से आरोपी शादी करने का दबाव बना रहा था और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।
साली को घर पर अकेला पाकर जीजा के दोस्तों ने किया गैंगरेप
आरोपी का मां बोली, मेरा बेटा सबको मार देगा
पूनम की मां ने बताया कि एक बार आरोपी ताहिर अपनी मां को लेकर उनके घर आ गया और शादी करने का दबाव बनाया। लेकिन उन्होंने दूसरे धर्म का होने की बात कहते हुए शादी से इन्कार दिया, तब उसकी मां ने भी धमकी दी कि उसका बेटा ताहिर उनके परिवार के लोगों की हत्या कर देगा। रेखा ने बताया कि पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई लेकिन पुलिस ने एक बार भी मामला दर्ज नहीं किया, यहां तक कि आरोपी को थाने भी नहीं बुलाया। जिसकी वजह से उसके हौसले बढ़ते गए।
मौसी के घर जा रही किशोरी के संग रिक्शा चालक ने किया दुष्कर्म
पुलिस की लापरवाही का नतीजा है दोहरा हत्याकांड
पूनम की बड़ी बहन रचना ने कहा कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ही यह दोहरा हत्याकांड हुआ है। अगर पुलिस ने थोड़ी भी सख्ती की होती तो ताहिर इतना आगे नहीं बढ़ता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।