Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साली को घर पर अकेला पाकर जीजा के दोस्तों ने किया गैंगरेप

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jan 2016 10:09 AM (IST)

    जीजा-दीदी की अनुपस्थिति में जीजा के तीन दोस्तों ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस दौरान घर में मौजूद दो छोटे बच्चों को घर के कमरे में बंद कर दिया।

    नई दिल्ली। दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। इस बार 10वीं की छात्रा के साथ उसके जीजा के तीन दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शनिवार रात दस बजे घर में घुसे तीनों दरिंदों ने दो घंटे तक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों दरिंदे कुत्ता खरीदने के बहाने घर में घुसे थे। जीजा-दीदी की अनुपस्थिति में छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस दौरान घर में मौजूद दो छोटे बच्चों को घर के कमरे में बंद कर दिया।

    घर पर नहीं थे जीजा व बहन

    छात्रा के जीजा के तीनों दोस्त यह बात जानते थे कि पति-पत्नी घर पर नहीं हैं। इसी को ध्यान में रखकर तीनों कु्त्ता खरीदने के बहाने घर में आ गए। दुष्कर्म की शिकार छात्रा के जीजा कुत्ता बेचने का कारोबार करते हैं।शनिवार रात उसकी बहन व जीजा किसी काम से बाहर गए हुए थे। अपने दो छोटे भांजे के साथ वो घर में थी।

    रात 10 बजे घर में घुसकर किया सामूहिक दुष्कर्म

    पीड़ित छात्रा के जीजा के दोस्त हनी राणा ,पुनीत राणा व अर्जून राणा रात करीब 10 बजे के आसपास घर पहुंचे। तीनों ने कुत्ता खरीदने की मंशा जताई और कुत्ता दिखाने को कहा। इस पर छात्रा ने कहा कि उसके जीजा व बहन घर में नहीं है।

    इसके बाद तीनों उसे कमरे में ले गए, जहां पुनीत राणा व अर्जून राणा ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान घर में मौजूद जीजा-दीदी के बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया।

    फोन पर दी सामूहिक दुष्कर्म की सूचना

    सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा कुछ देर तक सदमे में रही फिर किसी तरह फोन कर घटना की सूचना अपनी बहन को दी। इस पर बहन ने गली में उसकी गली में रह रहे भाई को मामले की जानकारी दी। गली में ही दूसरे मकान में रह रहा नाबालिग का भाई जब वहा पंहुचा तो युवकों ने उसके साथ मारपीट किया। इस बीच नाबालिग की बहन व जीजा भी वहां पहुंच गए, जिसपर भी धारदार चीज़ से हमला कर धमकी देते हुए तीनों फरार हो गए।

    मदद के लिए आए छोटे भाई-बहन को पीटा

    सामूहिक दुष्कर्म के दौरान छात्रा की चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद भाई-बहन पहुंचे तो एक युवक उनपर टूट पड़ा। बहन को बचाने के लिए आए भाई-बहन को तीनों ने जमकर पीटा और किसी को वारदात के बारे में नहीं बताने की भी हिदायत दी।

    बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली 17 साल की नाबालिग छात्रा करीब 10 साल पहले बहन की शादी के बाद उसके साथ रहने दिल्ली के जगतपुरी आ गई। तब से वह अपनी बहन के पास ही रह रही है।