'आप' विधायक बोले- 'हजारों FIR दर्ज कर दो, कोई फर्क नहीं पड़ता'
'आप' विधायक सोमनाथ भारती ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, पीएम घबराहट में उन्हें मरवा भी सकते हैं।
नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती एक बार फिर मुश्किल में हैं। सोमनाथ पर एम्स में प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने और अधिकारियों से बदतमीजी करने का मामला दर्ज हुआ है। पूरे मामले पर एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सोमनाथ भारती ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 'मोदी जी घबराहट में मुझे मरवा भी सकते हैं।'
सोमनाथ भारती ने कहा कि मोदी की पुलिस शुभ काम कर रही है। प्रधानमंत्री और अमित शाह से देशहित के काम की उम्मीद थी, लेकिन आप अपनी बौखलाहट बता रहे हैं। भारती ने कहा हजारों एफआईआर दर्ज कर दो, कोई फर्क नहीं पड़ता है।
मुश्किल में 'आप' का एक और विधायक, सोमनाथ भारती पर FIR दर्ज
सोमनाथ ने सफाई देते हुए कहा, 'एम्स को हमने पीडब्ल्यूडी के स्तर पर 5 बार बुलाया। नोटिस भेजा गया, लेकिन एम्स के अधिकारी बैठक के लिए आते नहीं हैं। जनता को पुल मिलकर रहेगा। पब्लिक की प्रॉपर्टी को हक मिलकर रहेगा। जनता के हक को पूरा कर रहा हूं. पुल एम्स का नहीं है। अभी साढ़े 3 किलोमीटर चलना पड़ता है, लेकिन पुल मिलने से वक्त काम हो जाएगा। अधिकारियों से बदतमीजी के आरोप को इंकार करते हुए सोमनाथ भारती ने बताया कि वहां पीडब्ल्यूडी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।