Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP विधायक देवेंद्र सहरावत ने केजरीवाल पर लगाया बेहद गंभीर आरोप

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 12:23 PM (IST)

    सेक्स सीडी को लेकर अन्ना हजारे को खत लिखने वाले विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने अब एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोला।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली सरकार में मंत्री रहे संदीप कुमार का नाम सेक्स स्कैंडल में आने के बाद इस मुद्दे पर अन्ना हजारे को खत लिखने वाले विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने अब एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोला। बिजवासन से आप विधायक ने अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवेंद्र सहरावत ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में काम करने वाली युवती को लेकर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आप कार्यालय में काम करने वाली एक अविवाहित युवती का गर्भपात कराया गया है। सेहरावत ने इस पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है।

    LG बने रहेंगे दिल्ली के बॉस, SC ने भी केजरीवाल को किया मायूस

    उपमुख्यमंत्री ने किया पटलवार

    आप विधायक द्वारा केजरीवाल को घेरने के बाद सामने आए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोपों को गलत बताते हुए सहरावत को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि सेहरावत के पिता ने मुख्यमंत्री को शिकायत देकर अपने बेटे से जान का खतरा बताया है।

    अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति के लिए 'आधार' जरूरी करने पर घिरा केंद्र

    यहां पर बता दें कि आप के विधायक देवेंद्र सहरावत द्वारा पार्टी नेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगाने के मामले में नया मोड़ आ गया था। देवेंद्र सहरावत के पिता रामप्रकाश सहरावत ने कहा था कि उनके बेटे का मानसिक संतुलन सही नहीं है।