Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल का बच्चा खोल रहा पूर्व जन्म केे राज, 45 साल की महिला को बताया पत्नी

    हरियाणा के पलवल में 10 साल का राहुल चर्चा का विषय बना हुआ है। राहुल का दावा है कि उसने पुनर्जन्म लिया है। हैरानी की बात यह है कि उसने 45 साल की महिला को अपनी पत्नी बताया है।

    By Amit MishraEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2016 07:33 AM (IST)

    पलवल। 21वीं सदी में पढ़ने और सुनने में यह बात अजीब जरूर लग सकती है, लेकिन यह घटना सौ फीसद सच है। हरियाणा के पलवल जिले में एक 10 साल के बच्चा अपने पिछले जन्म के राज खोल रहा है। बच्चे का दावा है कि उसने पुनर्जन्म लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे का कहना है कि पिछले जन्म में उसकी मौत सड़क हादसे में हुई थी। बच्चे का दावा है कि मौत के बाद 10 साल से भी ज्यादा वक्त तक वो भटकता रहा था।

    पीली शर्ट में राहुल

    सड़क हादसे में हुई थी मौत

    गांव का नाम गढ़ी पट्टी और यहां रहने वाले राजेश कुमार का दस वर्षीय बेटा राहुल इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। राहुल की उम्र महज 10 वर्ष है और उसे पूर्व जन्म की सारी बातें याद हैं। राहुल का दावा है कि वह पड़ोस के बांसवा के बलहार परिवार से संबंध रखता था और 11 साल पहले चंडीगढ़ में एक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी।

    क्लिक कर जानें दिल्ली की 5 भुतहा जगहों का खौफनाक सच

    मौत के बाद 10 साल तक भटकती रही आत्मा

    राहुल का दावा है कि मौत के बाद वो 10 साल तक भटकता रहा। उसने कई बार अलग-अलग घरों में दाखिल होने की कोशिश की मगर नाकाम रहा। आखिरकार पलवल के गढ़ी पट्टी गांव के इस घर में उसे जगह मिल गई। राहुल का दावा है कि जब वो तीन साल का हुआ तो उसे पिछले जन्म के बारे में सब कुछ याद आ गया।

    क्या कहते हैं राहुल के पिता

    राहुल के पिता राजेश का कहना है कि उनकी बहन कश्मीरा की ससुराल भिड़ूकी गांव में है। एक दिन वो राहुल को साथ लेकर भिड़ूकी गांव अपनी बहन के पास जा रहे थे। उन्होने बताया रास्ते में जब वो खिरबी गांव के पास पहुंचे तो राहुल ने उससे कहा कि मेरे गांव का रास्ता आगे से है।

    माउंट एवरेस्ट पर 'जिंदा लाशें' पर्वतारोहियों को दिखाती हैं रास्ता

    राहुल के पिता के मुताबिक शुरू में तो उन्होंने राहुल की बात को अनसुना कर दिया। लेेकिन बहन की ससुराल से लौटते वक्त राहुल जब बांसवा गांव मोड़ के पास पहुंचा तो उसने जिद कर ली कि वह अपने गांव बांसवा अवश्य जाएगा।

    राजेश ने बताया किया कि वो अपने बेटे की जिद की आगे मजबूर हो गए और जब वह बांसवा गांव की नहर के पास पहुंचे तो राहुल मोटर साइकिल से उतर गया और खुद ही अपने पुराने परिवार के घर जा पहुंचा।

    UP में आया अनोखा मामला, तेरहवीं-श्राद्ध हो चुका मगर वह 'जिंदा' है!

    राहुल ने 45 साल की महिला को बताया पत्नी

    राहुल ने बांसवा गांव पहुंचते ही वहां मौजूद 45 साल की महिला को अपनी पत्नी बताया और अपने बच्चों की पहचान भी बताई। राहुल ने बताया कि पिछले जन्म में उसका नाम धनराज था और जब वह चंडीगढ़ से ट्रैैक्टर लेकर आ रहा था, तो रास्ते में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी।

    राहुल उर्फ कलुआ

    राहुल ने बताया कि पिछले जन्म में गांव के लोग उसे कलुआ के नाम से भी जानते थे। राहुल की बात सुनने के बाद बलहार परिवार ने कहा कि वह धनराज की तरह ही बातें करता है। राहुल ने बांसवा गांव के अपने मित्रों को भी पहचान लिया और सबके नाम भी बताए।

    UP: एक महीने से पिता ने घर में रखा है अपनी बेटी का शव!

    पत्नी आज भी देती है सम्मान

    बांसवा गांव में जिस महिला को राहुल ने अपने पूर्व जन्म की पत्नी बताया था ह महिला आज भी राहुल को पति के रूप में सम्मान देती हैै और जब भी राहुल वहां जाता है, तो महिला घूंघट में रह कर उसके पैर छूते हुए आशीर्वाद भी लेती है।

    क्या कहते हैं गांव के लोग

    राहुल के पूर्व जन्म की सूचना पूरे गांव के लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। राहुल उन सभी लोगों को पहचानता है जिसे धनराज जानता था। राजकुमार नंबरदार, ग्रामीण

    राहुल की बातों को सुनकर सभी अचरज में पड़ जाते हैं। जब उसके पुराने दोस्तों को बुलाया जाता है तो वह आदर सत्कार के साथ सभी का मन जीत लेता है। बच्चू सिंह, ग्रामीण

    राहुल की याददाश्त को लेकर आज दो परिवारों के बीच एक अनोखा सा संबंध हो गया है, इन रिश्तों का कोई नाम तो नहीं है, पर दोनों परिवारों के लोगों का एक-दूसरे के घर आना जाना लगा रहता है। भगत सिंह, ग्रामीण

    राहुल के पूर्व जन्म की बातों से प्रभावित होकर मैं कई बार बांसवा गांव गया हूं। राहुल अपने पुरानेे साथियों से मिलकर खुश हो जाता है। सुमेर सिंह, ग्रामीण

    राहुल की जिद के आगे मैं खुद भी कई बार नर्वस हो जाता हूं और उसे बांसवा लेकर जाता हूं। जहां वह सभी के साथ बातचीत कर यादों को साझा करता है। राजेश कुमार, पिता