वाहन चोरी के आरोप में धरे गए करन-अर्जुन...पढ़ें खबर
दिल्ली में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों का नाम करन-अर्जुन है।
नई दिल्ली। आदर्श नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों करन चोपड़ा व अर्जुन चोपड़ा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की सात गाड़ियां व मास्टर चाभी बरामद की है।
BHU छात्रा से दिल्ली में दुष्कर्म की कोशिश, ऑटो से कूदकर बचाई इज्जत
पुलिस के मुताबिक वाहन चोरी की बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने वाहन चोरी की घटनाओ से संबंधित सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिनसे आरोपियों के हुलिये के बारे में जानकारी हासिल की गई।
पिता के मोबाइल फोन पर भेजा मैसेज, लिखा था- 'तेरी बेटी कॉल गर्ल'
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी के इरादे से दिल्ली के एक इलाके में आने वाले हैं जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को घर दबोचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।