BHU छात्रा से दिल्ली में दुष्कर्म की कोशिश, ऑटो से कूदकर बचाई इज्जत
दिल्ली में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा दुष्कर्म का शिकार होने ने बची। उसने दुष्कर्मियों के चंगुल से बचने के लिए चलते ऑटो से छलांग लगा दी।
नोएडा। दिनदहाड़े सेक्टर 62 में ऑटो चालक ने चाकू के बल पर बीएचयू (बनारस हिन्दू विवि) की छात्रा से लूटपाट के बाद दुष्कर्म की कोशिश की। वारदात सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। छात्रा ने ऑटो से छलांग लगाकर शोर मचाया तो ऑटो चालक भाग निकला।
वारदात के करीब चार घंटे बाद सेक्टर 55 में सड़क किनारे से नकदी छोड़कर बाकी का लूटा गया सामान बरामद हो गया है, जबकि ऑटो चालक ऑटो सहित फरार है। रोहिणी दिल्ली निवासी 21 वर्षीय युवती बीएचयू वाराणसी से एमए कर रही है। सोमवार सुबह के समय वह घर से वाराणसी जाने के लिए निकली।
पुलिस के अनुसार नई दिल्ली पहुंचने पर छात्रा ने वसुंधरा में अपने दोस्त से मिलने और मंगलवार को वाराणसी जाने का प्रोग्राम बनाया। वह नई दिल्ली से वसुंधरा जाने के लिए ऑटो से निकल गई। गाजियाबाद मदर डेयरी के पास ऑटो चालक ने आगे जाने से मना किया तो वह दूसरा ऑटो लेकर वसुंधरा के लिए चली।
एनएच-24 पर एनआइबी कट के पास आने पर ऑटो चालक ने ऑटो को सेक्टर 62 की तरफ मोड़ दिया। रास्ते से अंजान होने के कारण उसने विरोध नहीं किया। पुलिस के अनुसार पिछले दिनो हुई पीएम की रैली स्थल से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे ऑटो चालक ने गाड़ी रोककर चाकू के बल पर लूटपाट शुरू कर दी।
आरोपी ऑटो चालक ने छात्र से करीब 11 सौ रुपये नकदी, लैपटाप और मोबाइल लूटने के बाद दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान छात्र ने शोर मचाया और ऑटो से छलांग लगा कर बाहर निकल गई। वहीं पीछे से कुछ लोगों को आते देखकर चालक ऑटो लेकर भाग निकला।
ऑटो में लूटे गए सामान के अलावा युवती का बैग भी था।1 इसके बाद वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई। युवती से छेड़खानी और लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच के दौरान लूटे गए फोन की लोकेशन दिल्ली के मयूर विहार फेज तीन मिली।
पुलिस वहां तक पहुंचती तबतक किसी ने सेक्टर 55 के ए ब्लाक में सड़क किनारे कुछ लावारिस सामान पड़े होने की सूचना दी। जहां से युवती का लैपटाप, मोबाइल फोन, बैग सहित अन्य सामान बरामद हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।