पिता के मोबाइल फोन पर भेजा मैसेज, लिखा था- 'तेरी बेटी कॉल गर्ल'
अंजान शख्स की करतूत ने एक पिता को परेशान कर दिया। उस शख्स ने उसकी बेटी के लिए कई आपत्तिजनक व अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की। बताया जा रहा है कि बेटी को कॉल गर्ल तक कह दिया।
गुड़गांव। एक व्यक्ति के फोन पर उसकी बेटी के लिए आपत्तिजनक व अभद्र मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने मोबाइल नंबर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। सदर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर साइबर सैल की मदद से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-39 निवासी व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार 2 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में उसकी बेटी के लिए कई आपत्तिजनक व अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की गई थी। बताया जा रहा है कि बेटी को कॉल गर्ल तक कह दिया।
टरू कालर मोबाइल एप का प्रयोग कर उन्होंने यह नंबर देखा तो नंबर मालिक के तौर पर किसी कर्नल नैन का नाम सामने आया, जिसके बाद व्यक्ति ने मोबाइल नंबर और उसके मालिक कर्नल नैन के खिलाफ सदर थाना पुलिस को शिकायत दी। सदर थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
साइबर सैल की सहायता से मोबाइल नंबर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही नंबर मालिक को ढूंढकर पता लगाया जाएगा कि किस कारण से यह मैसेज भेजा और किसने भेजा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।