Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहनों की शादी के लिए नशे का सौदागर बन गया कश्मीरी युवक

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2016 06:54 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में एक कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आर्थिक तंगी और बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत ने एक कश्मीरी युवक को ड्रग्स तस्करी के दलदल में धकेल दिया। क्राइम ब्रांच ने युवक को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बाजार में चरस की कुल कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा तिवारी की संदिग्ध मौत मामले में इंस्पेक्टर अमित गिरफ्तार

    क्राइम ब्रांच के मुताबिक 29 अप्रैल को सूचना मिली थी कि ड्रग्स तस्करी मेंं शामिल जम्मू-कश्मीर का एक युवक ड्रग्स सप्लाई के लिए सुभाष मार्ग पर आने वाला है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कश्मीरी युवक को धर दबोचा।

    पुलिस की गिरफ्त में 'रॉबिन हुड', अमीरों से लूटी रकम को गरीबों में बांट देता था राजन

    पूछताछ के दौरान गिरफ्त में आए कश्मीरी युवक ने बताया कि परिवार में 2 बहने और माता-पिता है। पिता मजदूरी करते हैंं। बड़ी बहन की शादी के लिए रुपयोंं की जरूरत थी और इसी दौरान उसकी मुलाकात बड़गाम के रहने वाले रफीक से हुई। रफीक पहले से ही ड्रग्स की तस्करी के काम में लगा हुआ था।

    दसवीं फेल, दो शादी, 21 विदेश यात्रा, यौन शोषण में धरा गया

    युवक ने बताया कि रफीक के बहकावे मेंं आकर उसने ड्रग्स की तस्करी शुरू कर दी। रफीक ने उसे 70 हजार रुपये मेंं 2 किलो चरस देकर बड़े मुनाफे की बात कही थी। युवक ने बताया वह अप्रैल के दूसरे-तीसरे सप्ताह मेंं 2 किलो चरस के साथ दिल्ली आया था और जामा मस्जिद इलाके मेंं एक होटल में ठहरा था। इसी दौरान वह चरस बेचने के लिए ग्राहकोंं की तलाश कर ही रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।