Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा तिवारी की संदिग्ध मौत मामले में इंस्पेक्टर अमित गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 07:36 AM (IST)

    पत्रकार पूजा तिवारी की संदिग्ध मौत मामले में इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    फरीदाबाद। पत्रकार पूजा तिवारी की संदिग्ध मौत मामले में गुरूवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मामले में संदिग्ध इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर अमित की भूमिका पहले दिन से ही सवालों के घेरे में थी। पूजा तिवारी जिस वक्त सोसायटी के फ्लैट से गिरी थी इस्पेंक्टर अमित उनके साथ मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित को भेजा गया था जांच में शामिल होने का नोटिस

    सवालो के घेरे में आए इंस्पेक्टर अमित को जांच में शामिल होने का नोटिस पहले ही भेज दिया गया था। मामले में उसकी भूमिका की जांच के लिए नियुक्त एसीपी गजेंद्र सिंह ने नोटिस जारी कर अमित से जांच में शामिल होने के लिए कहा था।

    पत्रकार पूजा तिवारी मौत मामलेे में महिला ने किए सनसनीखेज खुलासे

    सामने आया पूजा का सुसाइड नोट

    पूजा तिवारी का एक सुसाइट नोट भी मिला है। पूजा ने मौत को गले लगाने से पहले अपने माता-पिता को एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उसने लिखा कि उसके इस कदम के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। पूजा ने माता-पिता को भेजी गई चिठ्ठी में लिखा कि डॉक्टर अरूण और अर्चना गोयल भूण हत्या के लिए दोषी हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पूजा ने अंत में लिखा कि 'बहुत थक चुकी हूं, अब और हिम्मत नहीं'। इस सुसाइड नोट में पूजा ने हिदायत देते हुए लिखा कि कुछ भी बनना मगर पत्रकार मत बनना।

    वेब पत्रकार मौतः पूजा तिवारी के 'बंकी इज द टॉपिक' बोलने पर उठे सवाल

    महिला ने कहा- पूजा की मौत का जिम्मेदार अमित है

    इससे पहले बुधवार को उषा नाम की एक महिला ने इंस्पेक्टर अमित को पूजा की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। महिला ने खुद को पूजा की मुंहबोली भाभी बताते हुए कहा था कि अमित और पूजा काफी लम्बे समय से एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।

    हर बात शेयर करती थी पूजा

    उषा के मुताबिक पूजा उसके घर से थोड़ी दूर एक किराए के मकान में रहती थी। पूजा का उसकी दुकान पर आना जाना होता था, इसी दौरान उनकी दोस्ती हो गई। उषा का दावा है कि पूजा ने अपने और अमित के रिश्ते के बारे में उसे हर बात बता रखी थी। उषा के मुताबिक इंस्पेक्टर अमित ने खुद को सिंगल बताया था, लेकिन बाद में पूजा को उसके शादीशुदा होने के बारे में पता चल गया था।

    पत्रकार पूजा तिवारी मौत मामले में इंस्पेक्टर अमित पर गिरी गाज, हुआ तबादला

    पूजा का कराया गया था अबॉर्शन

    उषा के मुताबिक अमित ने पूजा के गर्भवती होने के बाद उसका अबॉर्शन भी करवाया था। उषा ने बताया कि जब पूजा का पोस्टमार्टम हो रहा था, तब वह उसके मां-बाप से मिलकर सभी बातें बताना चाहती थी, लेकिन अमित और उसके साथ के कुछ लोगों ने उसे पूजा के मां-बाप से मिलने नहीं दिया।