Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार पूजा तिवारी मौत मामलेे में महिला ने किए सनसनीखेज खुलासे

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 07:33 AM (IST)

    पत्रकार पूजा तिवारी की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। उषा नाम की एक महिला ने इंस्पेक्टर अमित को पूजा की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

    फरीदाबाद। पत्रकार पूजा तिवारी की संदिग्ध मौत मामले में बुधवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब उषा नाम की एक महिला ने इंस्पेक्टर अमित को पूजा की मौत का जिम्मेदार ठहरा दिया। महिला ने खुद को पूजा की मुंहबोली भाभी बताया है। उषा ने दावा करते हुए कहा कि अमित और पूजा काफी लम्बे समय से एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GB रोड का सच, जिस्म बेचने के बाद भी मयस्सर नहीं दो वक्त की रोटी

    हर बात शेयर करती थी पूजा

    उषा के मुताबिक पूजा उसके घर से थोड़ी दूर एक किराए के मकान में रहती थी। पूजा का उसकी दुकान पर आना जाना होता था, इसी दौरान उनकी दोस्ती हो गई। उषा का दावा है कि पूजा ने अपने और अमित के रिश्ते के बारे में उसे हर बात बता रखी थी। उषा के मुताबिक इंस्पेक्टर अमित ने खुद को सिंगल बताया था, लेकिन बाद में पूजा को उसके शादीशुदा होने के बारे में पता चल गया था।

    मर्डर-सुसाइड में उलझी पूजा की कहानी, आया मौत से पहले का ऑडियो

    पूजा का कराया गया था अबॉर्शन

    उषा के मुताबिक अमित ने पूजा के गर्भवती होने के बाद उसका अबॉर्शन भी करवाया था। उषा ने बताया कि जब पूजा का पोस्टमार्टम हो रहा था, तब वह उसके मां-बाप से मिलकर सभी बातें बताना चाहती थी, लेकिन अमित और उसके साथ के कुछ लोगों ने उसे पूजा के मां-बाप से मिलने नहीं दिया।

    आंटी ने रची साजिश, बहला-फुसलाकर किशोरी के साथ किया घिनौना काम

    अमित को भेजा गया जांच में शामिल होने का नोटिस

    सवालो के घेरे में आए इंस्पेक्टर अमित को भी अब जांच में शामिल किया जाएगा। मामले में उसकी भूमिका की जांच के लिए नियुक्त एसीपी गजेंद्र सिंह ने उसे नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कहा है। बृहस्पतिवार को पुलिस अमित को पूछताछ के लिए बुला सकती है।