FB पर युवती को I love you कहने वाले युवक को मिली बड़ी सजा, पढ़ें खबर
मनचले ने पहले तो युवती से फेसबुक पर दोस्ती की। फिर उसे अलग-अलग तरीके से मैसेज किए। कभी ‘आइ लव यू’ लिखा तो कभी ‘आइ मिस यू’। यही नहीं, उसे वीडियो और तस्वीरें भी भेजीं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली की युवती ने फेसबुक पर परेशान करने वाले इंदौर के मनचले को ऐसा सबक सिखाया कि उसने 200 बार माफी मांगी। यह पोस्ट काफी वायरल हुई है। पोस्ट को देखकर मनचले के दोस्तों ने भी लगातार फोन कर परेशान न करने की हिदायत दी। पुलिस की मदद लिए बिना दिल्ली की युवती रिची पीयर्स ने इंदौर के कमल नामक युवक को सबक सिखाने के लिए अच्छा तरीका अपनाया।
मनचले ने पहले तो युवती से फेसबुक पर दोस्ती की। फिर उसे अलग-अलग तरीके से मैसेज किए। कभी ‘आइ लव यू’ लिखा तो कभी ‘आइ मिस यू’। यही नहीं, उसे वीडियो और तस्वीरें भी भेजीं। युवती काफी परेशान हो गई। वह ऐसा न करने के लिए कई बार मना भी कर चुकी थी, लेकिन युवक नहीं माना। युवती ने काफी खोजबीन की।
लड़की की होगी अनोखी शादी, जब मंडप में तीन लोग लेंगे एक साथ 7 फेरे
उसने देखा कि मनचला कई दोस्तों को भी कमेंट्स करता है और उनकी फोटो लाइक करता है। युवती ने ऐसा ही एक कमेंट देखा, जिस पर मनचले सहित कई लोगों ने लाइक किया था। युवती ने फोटो के कमेंट्स पर जाकर कुछ ऐसा टाइप किया कि जो वायरल हो गया।
छात्रा शादी की बात सुनकर बोल पड़ी 'मैं तो हूं लड़का, मुझे माफ करो'
सुबह से घनघनाने लगा फोन
युवती का मैसेज देखते ही कई दोस्तों ने कमल को फोन लगाया और समझाया कि वह आगे से उसे परेशान न करे। एक-दो लोगों ने तो युवती के कमेंट्स के नीचे मनचले के लिए हिदायत भरे मैसेज भी कर दिए। युवती की हिम्मत के आगे मनचला भी शर्मिदा हो गया। उसने निजी तौर पर करीब 200 बार माफीनामा भेजा। कई बार कान पकड़कर उठक-बैठक तक लगाने की बात कही। हालांकि, युवती ने जवाब नहीं दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।