युवती हत्या करने के मामले में आया नया मोड़, प्रेमी-प्रेमिका के बीच आया 'वो'
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सरेआम एक युवक द्वारा चाकू से लगातार वारकर युवती की हत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सरेआम एक युवक द्वारा चाकू से लगातार वारकर युवती की हत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेंद्र अपने यहां बतौर कंप्यूटर टीचर पढ़ाने वाली करुणा से एकतरफा प्यार नहीं करता था, बल्कि करुणा भी उससे प्यार करती थी। इस बाबत कुछ तस्तीरें सामने आई हैं। इन तस्तीरों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि करुणा और सुरेंद्र दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे।
बताया जा रहा है कि प्यार में धोखा देने से सुरेंद्र गुस्से में था। पुलिस पूछताछ में सुरेंद्र ने बताया कि करुणा और वह एक-दूसरे से प्यार करते थे।
FB पर युवती को I love you कहने वाले युवक को मिली बड़ी सजा, पढ़ें खबर
गौरतलब है कि कल यानी मंगलवार सुबह दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी, जब एक सिरफिरे ने सरेआम चाकू से गोदकर एक लड़की की हत्या कर दी।
बुराड़ी इलाके में सरेआम सुरेंद्र ने चाकू से लगातार वारकर युवती करुणा की हत्या कर दी थी। करुणा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी युवक ने चाकू से लगभग 32 बार हमला किया था।
यह हमला मंगलवार सुबह लेबर चौक के पास हुआ था। अचानक सुरेंद्र ने करुणा पर हमला कर दिया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते सुरेंद्र ने चाकू से युवती पर एक के बाद एक कई वार कर डाले। वह लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पड़ी। इसके बाद भी सुरेंद्र ने नीचे बैठकर युवती पर फिर चाकू से कई वार किए। हालांकि बाद में लोगों ने युवक को पकड़ लिया और युवक को पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।