बीवी के नाजायज रिश्तों से आजिज आकर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
बीवी के गैर मर्द से नाजायज संबंधों की जब पति को भनक लगी तो वह इस खोजबीन में जुट गया कि आखिर वह शख्स कौन है। लेकिन जब उसका नाम पता चला तो पति के होश उड़ गए।
गुरुग्राम (जेएनएन)। सेक्टर 57 में एक व्यक्ति ने अपनी झुग्गी में साथ रहने वाले युवक की हत्या कर दी। हत्यारोपी मातादीन वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही बादशाहपुर थाने में पहुंच अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गांव जमूतला का रहने वाला मातादीन अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 57 में झुग्गियों में रहता है। उसके साथ ही उसके पड़ोस के गांव छिलौलर का सत्येंद्र नामक युवक रहता था। मातादीन को शक था कि उसकी पत्नी के साथ सत्येंद्र के अवैध संबंध हैं।
यह भी पढ़ें: इस तांत्रिक की करतूत सुनकर दंग रह जाएंगे आप, ऐसी बची महिलाओं की जान
इसी शक के चलते मातादीन ने सत्येंद्र की शनिवार की रात करीब दस बजे झुग्गी में ही कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मातादीन बादशाहपुर थाना पहुंचा और उसने सत्येंद्र की हत्या कर दिए जाने की सूचना दी। पुलिस उसको लेकर घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन वह इलाका सेक्टर 56 थाना के अंतर्गत पाया गया।
यह भी पढ़ेंः बेटी ने घर में घुसे चोर से ही बना लिया शारीरिक संबंध, जानिये इसके पीछे का राज
बादशाहपुर थाना के एएसआइ कृष्ण कुमार ने घटना की जानकारी सेक्टर 56 पुलिस को दी। सेक्टर 56 थाना प्रभारी अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः खूबसूरत लड़कियों से माल में चलाया जाता था सेक्स रैकेट, सिर्फ़ नाम का था SPA सेंटर
कुल्हाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों के आने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
थाना प्रभारी का कहना है कि एएसआइ कृष्ण कुमार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया है। मामले की कई पहलू से जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।