FB पर दोस्ती के बाद युवती के साथ किया सितम पर सितम, पढ़कर रह जाएंगे दंग
पुलिस की मानें तो फेसबुक के जरिये 20 वर्षीय युवती की दोस्ती कुछ साल पहले ही अजहर नाम के युवक से हुई थी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली पुलिस सुरक्षा के लाख दावे करे, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं के दरिंदगी की घटनाएं रुकने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में दिल्ली के सदर बाजार इलाके में युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के आरोप युवती के फेसबुक फ्रेंड पर लगा है।
युवती का कहना है कि उसके फेसबुक दोस्त ने पहले तो उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई, इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं, आरोपी फिलहाल फरार है।
यह थी घटना
पुलिस की मानें तो फेसबुक के जरिये 20 वर्षीय युवती की दोस्ती कुछ साल पहले ही अजहर नाम के युवक से हुई थी। फेसबुक पर चैटिंग के दौरान युवक ने युवती को अपने विश्वास में लिया।
इसके कुछ दिनों बाद ही पीड़िता को बुधवार को अजहर के साथ झंडेवालान मंदिर घुमने गई थी। आरोप है कि अजहर युवती को इलाके में एक घर में ले गया।
वहां उसने युवती को कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिससे पीड़िता बेहोश हो गई। इसके बाद युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।