Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला मित्र का साथ पाने के लिए छात्रा ने छोड़ा घर, करने लगी नौकरी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 12 Feb 2017 03:58 PM (IST)

    घर चलाने के लिए छात्रा अकाउंटेंट की नौकरी करने लगी और उसकी महिला मित्र निजी कंपनी में रिसेप्शनिस्ट बन गई।

    महिला मित्र का साथ पाने के लिए छात्रा ने छोड़ा घर, करने लगी नौकरी

    नई दिल्ली [जेएनएन]। स्वरूप नगर इलाके से ढाई साल पहले गायब हुई कॉलेज की छात्रा को पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से बरामद कर लिया। वह अपनी महिला मित्र के साथ रह रही थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक साथ जीवन बिताने के लिए उन लोगों ने अपना-अपना घर छोड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों भरतपुर में ही किराये का कमरा लेकर रहने लगीं। घर चलाने के लिए छात्रा अकाउंटेंट की नौकरी करने लगी और उसकी महिला मित्र निजी कंपनी में रिसेप्शनिस्ट बन गई। छात्रा की महिला मित्र का अपहरण की भी शिकायत भरतपुर के एक थाने में दर्ज है, जिसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया।

    उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त मिलिंद डुमरे ने बताया कि 6 नवंबर 2014 को स्वरूप नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसकी बेटी सुबह कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। वहीं, कॉलेज से पता चला कि वह यहां आई ही नहीं थी।

    यह भी पढ़ें: ब्लाइंड स्कूल में 12वीं के छात्र ने जूनियर के साथ किया कुकर्म, मामला दर्ज

    परिजनों ने छात्रा के अपहरण की आशंका जताई। स्वरूप नगर थाना ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की कार्रवाई तेज कर दी। पुलिस उपायुक्त ने छात्रा का सुराग देने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। काफी तलाशने के बावजूद उसका पता नहीं चला।

    कुछ दिन पूर्व पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा राजस्थान के भरतपुर में अपनी महिला मित्र के साथ रहती है। इस सूचना को पुख्ता कर एसएचओ भरत राम और इंस्पेक्टर विनोद सिंह की टीम ने छात्रा को भरतपुर से बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी नानी भरतपुर में रहती है। वहां आने-जाने के दौरान उसकी दोस्ती उस लड़की से हो गई, जिसके साथ वह रह रही थी।

    यह भी पढ़ें: आशा किरण होम: महिलाओं के नहाने की होती थी रिकॉर्डिंग, मंगाई गई सीसीटीवी