Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशा किरण होम: महिलाओं के नहाने की होती थी रिकॉर्डिंग, मंगाई गई सीसीटीवी फुटेज

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 09 Feb 2017 09:06 AM (IST)

    आशा किरण में महिलाओं के नहाने की रिकॉर्डिंग पुरुषों द्वारा किए जाने के मामले में दिल्ली सरकार सख्ती अपना रही है।

    आशा किरण होम: महिलाओं के नहाने की होती थी रिकॉर्डिंग, मंगाई गई सीसीटीवी फुटेज

    नई दिल्ली [जेएनएन]। रोहिणी स्थित मंदबुद्धि गृह आशा किरण में बच्चों की मौत मामले में मुख्य सचिव एम एम कुट्टी ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंप दी है। सरकार ने इस रिपोर्ट के तथ्यों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने कहा है कि रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। उधर, आशा किरण में महिलाओं के नहाने की रिकॉर्डिंग पुरुषों द्वारा किए जाने के मामले में दिल्ली सरकार सख्ती अपना रही है। पुरुष स्टाफ पर आरोप लगाते हुए महिलाओं ने कहा कि नहाने के दौरान पुरुष स्टाफ उन्हें घूरता है।

    सख्ती दिखाते हुए उप मुख्यमंत्री और समाज कल्याण मंत्री मनीष सिसोदिया ने आशा किरण की गत 10 दिनों की सीसीटीवी फुटेज मंगाई है। इस दौरान कौन-कौन कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहे, इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें: आशा किरण होम: 200 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत, 100 से अधिक बच्चे लापता

    सिसोदिया ने कहा है कि इतने संवेदनशील मामले में दोषियों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। सीसीटीवी फुटेज प्राप्त होने के बाद पता चलेगा कि किस कर्मचारी की कहां ड्यूटी लगी थी और इस दौरान वह कहां था। साथ ही उपस्थिति रजिस्टर एवं अन्य चीजों में संभावित हेरफेर एवं वहां व्याप्त अनियमितताओं के बारे में भी फुटेज से पता चल सकेगा।

    सिसोदिया ने कहा कि गलती करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। गत दिनों दिल्ली महिला आयोग ने आशा किरण का निरीक्षण किया था, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं थीं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने समाज कल्याण सचिव को इस मामले पर रिपोर्ट देने के आदेश दिया था।

    यह भी पढ़ें: 'आशा किरण होम में बच्चों की मौत के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार'