बच्ची को पिला दिया ज्वलनशील पदार्थ, अस्पताल में चल रहा इलाज
नजरीन शाम को छत पर सूख रहे कपड़े उठाने गई जब नीचे आई तो बच्ची जमीन पर तड़प रही थी और उसके मुह से झाग निकल रहा था।
नई दिल्ली [जेएनएन]। गोविंदपुरी इलाके में किसी हैवान ने ढाई माह की बच्ची को ज्वलनशील पदार्थ पिला दिया। घटना के वक्त बच्ची की मां छत पर गई थी। छत से लौटने पर मां ने देखा कि बच्ची जमीन पर तड़प रही थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। बच्ची को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। घटना के पिता (शानू) ड्यूटी पर था उसकी पत्नी नजरीन बच्चों के साथ घर पर थी। नजरीन शाम को छत पर सूख रहे कपड़े उठाने गई जब नीचे आई तो बच्ची जमीन पर तड़प रही थी और उसके मुह से झाग निकल रहा था।
यह भी पढ़ें: मोबाइल चोरी का इलजाम लगाकर युवक को दूसरी मंजिल से फेका
नजरीन ने पड़ोसियों की मदद से बच्ची को मजीदिया अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हालत गभीर देख उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरो ने बताया कि किसी ज्वलनशील पदार्थ की वजह से उसका गला छिल गया है और पेट में अदरूनी घाव हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के गाल पर जले का निशान मिला है। इससे आशंका है कि उसे कोई ज्वलनशील पदार्थ पिलाया गया है। लेकिन यह तेजाब है, इस पर संदेह है। पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि बच्ची को किसने ज्वलनशील पदार्थ पिलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।