केजरीवाल पर फटा भ्रष्टाचार बम, सत्येंद्र जैन ने दिए 2 करोड़ रुपए: कपिल मिश्रा
दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के सदमे से आम आदमी पार्टी उबर भी नहीं पाई थी कि शनिवार को कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाते ही पार्टी में नई जंग शुरू हो गई है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। आप सरकार से बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को राजघाट पर बापू की समाधि पर नमन करके मंत्री सत्येंद्र जैन व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि केजरीवाल ईमानदार नहीं हैं।
कपिल ने शुक्रवार की एक घटना के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मंत्री सत्येंद्र जैन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर पर दो करोड़ रुपये देते हुए देखा है। केजरीवाल ने पैसे लेकर रख लिए। बकौल कपिल जब उन्होंने केजरीवाल से पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद भी जैन को क्लीनचिट दी जा रही है।
कपिल ने कहा कि सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार को बचाने की क्या जरूरत है और आखिर खुद पैसे लेने की क्या जरूरत आ पड़ी थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मंत्री ने उन्हें बताया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल के एक रिश्तेदार की 50 करोड़ की डील कराई है। उन्होंने जब 50 करोड़ के मामले में केजरीवाल से बात की थी तो उन्होंने कहा था कि यह सब झूठ है। आपको क्या मुझ पर भरोसा नहीं है।
यह भी पढ़ें: अब कुमार ने जताया केजरीवाल पर विश्वास, अकेले पड़े कपिल ने कहा- 'एकला चलो रे'
राजघाट पर पत्नी प्रीती मिश्रा के साथ पहुंचे कपिल ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से मिलकर उन्हें बताया है कि वह वह आरोप नहीं लगा रहे हैं। बल्कि ये चीजें उनके सामने हुई हैं। इसलिए वह सीबीआइ या किसी अन्य जांच एजेसी के सामने अपना बयान देने को तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने टैंकर घोटाले में की जांच में भी कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है।
कपिल ने कहा कि यदि मैं गलत कह रहा हूं तो जैन बताएं कि यह 2 करोड़ कहां से आए। केजरीवाल को क्यों दिए गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि मंत्री जैन को जेल भिजवाकर रहेंगे। हम वह नहीं जो अपनी बेटी को अपने रिश्तेदारों की नौकरी लगवाएं। इसके साथ उन्होंने सवाल किया कि केजरीवाल जी सफाई देने से क्यों बच रहे हैं? वह मीडिया के सामने आएं और अपनी बात रखें।
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, अन्ना बोले- दुख की बात
मिश्रा ने कहा कि मैंने मंत्री बनने के एक महीने के भीतर सीएम को चिट्ठी लिखी। मैंने 400 करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही। कल ही मैंने एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख से मिलने का वक्त मांगा। उन्हें पत्र लिखा जिसके बाद मुझे मंत्री पद से हटा दिया गया। इसलिए पानी की समस्या को लेकर मुझे हटाए जाने की बात उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा कहना गलत है।
उन्होंने कहा कि सिसोदिया और केजरीवाल दो साल से गुणगान कर रहे थे कि पानी को लेकर अच्छा काम हो रहा है। मगर एसीबी को पत्र लिखने के बाद उनके सुर एक दम बदल गए है। कपिल ने कहा कि केजरीवाल की ईमानदारी के लिए लोग उनसे जुड़े। मैं भी 2004 मे उनकी ईमानदारी देखकर उनसे जुड़ा था। हम देश बदलने चले थे। मगर कई बार पार्टी और सरकार में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए। मुझे लगा कि अरविंद जी को पता नहीं है।
यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी बोले- भ्रष्टाचार में केजरीवाल ने लालू यादव को भी पीछे छोड़ा
पंजाब चुनाव के दौरान करोड़ो के लेनदेन का मामला सामना आया। मैं अपनी नौकरी छोड़कर आया था। चुनाव हारा फिर जीता। उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया से पता चला कि मुझे हटा दिया गया है। सरकार या पार्टी की ओर से सूचना तक नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि वह पार्टी और सरकार में भ्रष्टाचार उजागर करके रहेंगे। इसके लिए मंत्री पद तो क्या जान भी चली जाए तो गम नहीं।
i have witnessed HIM taking illegal cash.. have shared all details with Lt. Gov.
चुप रहना असंभव था। कुर्सी क्या प्राण भी जाये तो जाए
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 7, 2017
कपिल के पत्रकार वार्ता की खास बातें
- सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग व ब्लैक मनी के आरोप हैं।
-केजरीवाल के रिश्तेदार को जमीन दिलाने में सत्येंद्र जैन ने मदद की।
-सत्येंद्र जैन ने यह डील कराई।
-मेरी आंखों के सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिए।
-पैसों के बारे में पूछने पर केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया।
-मैं पूरी रात सो नहीं पाया।
-CBI और ACB को पूरे सबूत दूंगा।
-कपिल मिश्रा ने कहा कि हम पार्टी को नहीं छोड़कर जाएंगे।
-न ही मुझे पार्टी से निकाल सकता है।
-मेरे बयान के बाद मुझे मंत्री पद से हटाया गया।
- अरविंद केजरीवाल पर आंख मूंदकर भरोसा किया।
कपिल का आरोप जवाब देने लायक नहीं
कपिल मिश्रा के आरोपों पर जवाब देते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने यह सब बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपों पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। कपिल का आरोप जवाब देने लायक नहीं।
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर विपक्ष हुआ हमलावर, जानिये किसने-क्या कहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।