Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब कुमार ने जताया केजरीवाल पर विश्वास, अकेले पड़े कपिल ने कहा- 'एकला चलो रे'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 10:07 AM (IST)

    'आप' में जारी घमासान के बीच कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल का बचाव किया है। विश्वास ने कहा कि केजरीवाल कभी रिश्वत नहीं ले सकते।

    अब कुमार ने जताया केजरीवाल पर विश्वास, अकेले पड़े कपिल ने कहा- 'एकला चलो रे'

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगे हैं। सीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप खुद उनकी ही पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने लगाए हैं। 'आप' में जारी घमासान के बीच कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल का बचाव किया है। विश्वास ने कहा कि केजरीवाल कभी रिश्वत नहीं ले सकते। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने भी केजीरवाल का बचाव करते हुए कहा कि केजरीवाल पर रिश्वत लेने के आरोपों पर ठोस सबूतों की जरूरत है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल मिश्रा को कुमार विश्वास का करीबी माना जाता है। हाल ही में जब 'आप' विधायक अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाते उन्हें भाजपा व आरएसएस का एजेंट बताया था तो कपिल मिश्रा ने खुलकर विश्वास के पक्ष में बयान दिए थे। अब जब सीएम केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगे हैं तो कुमार विश्वास ने सीधे तौर पर केजरीवाल का समर्थन किया है। कुमार के इस रुख पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, 'एकला चलो रे.'। 

    अब तक माना जा रहा था कि कुमार विश्वास कपिल मिश्रा के समर्थन में खड़े हैं। मिश्रा की केजरीवाल मंत्रिमंडल से विदाई के तुरंत बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, 'मैं देश और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और बाहर आवाज उठाना जारी रखेंगे, परिणाम चाहे कुछ भी हो। कुमार विश्वास ने कपिल मिश्रा के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 

    केजरीवाल के साथ हैं सिसोदिया व संजय  

    सिसोदिया से केजरीवाल पर लगे आरोंपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं, ये आरोप जवाब देने लायक भी नहीं हैं। इस पूरे विवाद में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी केजरीवाल के समर्थन में खड़े नजर आए।संजय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर उनका दुश्मन भी शक नहीं करता, मंत्री पद जाने की बौखलाहट में दिया गया कपिल मिश्रा का बयान घटिया और ओछा है।'

    यह भी पढ़ें: कपिल मिश्रा का खुलासा- सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दिए 2 करोड़, मैंने खुद देखा

    चंद दिनों का इंतजार, सांच को आंच नहीं

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कपिल मिश्रा ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर केजरीवाल पर फिर से निशाना साधा। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 'परसो देखा और कल सुबह खुल कर आवाज उठाई। एक दिन का भी इंतजार असंभव था।' उन्होंने लिखा, 'जिस दिन सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे, मेरी एक-एक बात सच साबित हो जाएगी। चंद दिनों का इंतजार, सांच को आंच नहीं। कल तक सारी दुनिया को कह रहे थे कि ईवीएम के कारण हारे चुनाव अब अचानक पानी का मुद्दा। मीडिया के सामने आने से क्यों बच रहे है अरविंद केजरीवाल।'

    बता दें कि रविवार सुबह पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था। कपिल ने कहा था कि उन्होंने शुक्रवार को अपनी आंखों के सामने केजरीवाल को पैसा लेते हुए देखा था। 

    यह भी पढ़ें: कपिल को हटाते ही AAP में ट्वीटर जंग, शेर-ओ-शायरी से हुए हमले