Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरन वसूली में घिरे केजरीवाल के विधायक सूरत से गिरफ्तार

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 10:44 AM (IST)

    जबरन धन वसूली के एक मामले में घिरे मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह ने आज गुजरात के उमरा पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली/ अहमदाबाद। दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) विधायक और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी से अवैध वसूली के मामले में यादव को गिरफ्तार किया गया। आप विधायक सूरत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनसभा की तैयारी के लिए आए थे। जनसभा से पहले उनकी गिरफ्तारी हुई। मटियाला विधानसभा से विधायक गुलाब सिंह यादव को दिन में दो बजे बिंदापुर थाने लाया जाएगा। इसके बाद उन्हें दिन में तीन बजे द्वारका के जिला अदालत में पेश किया जाएगा। गुलाब को रात को एक बजे दिल्ली पुलिस की टीम ट्रेन से लेकर दिल्ली पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों दिल्ली की अदालत ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। दिल्ली पुलिस रविवार सुबह सूरत पहुंची थी जिसके बाद यादव ने खुद सूरत पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले यादव ने पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। केजरीवाल की यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। गुजरात में 20 साल के कुशासन की पोल खुल रही है जिसके चलते भाजपा घबराहट में उन्हें फंसा रही है।

    यादव ने कहा वे डरने वाले नहीं हैं, वारंट निकलने के बाद उन्होंने दिल्ली के पुलिस थाना प्रभारी से लिखित में कहा था कि 16 अक्टूबर की जनसभा के बाद वे बयान देने हाजिर होंगे लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच गई। इस बीच सूरत रवाना होने से पहले वडोदरा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप विधायक को रैली में बाधा पहुंचाने के इरादे से गिरफ्तार किया गया। लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं। यह मेरी नहीं बल्कि गुजरात के लोगों की रैली है।

    जबरन धन वसूली में 'आप' विधायक गुलाब सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

    यह है मामला

    मामला उनके कथित सहयोगियों के खिलाफ वसूली के आरोप से जुड़ा है, जिसमें उन्हें भी नामजद किया गया है। पिछले महीने दो प्रापर्टी डीलरों- दीपक शर्मा और रिंकू दीवान ने आरोप लगाया था कि गुलाब सिंह के कार्यालय में काम करने वाले सतीश और देविंदर और एक सहयोगी जगदीश ने उनसे धन की मांग की थी और धमकी दी थी कि अगर पैसे का भुगतान नहीं किया गया तो वे उस भवन को ध्वस्त करा देंंगे जहां ये प्रॉपर्टी डीलर काम करते हैं। पिछली 13 सितंबर को बिंदापुर पुलिस थाने में आइपीसी की धारा 384 (उगाही के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

    गुजरातः पाटीदारों के गढ़ सूरत में भाजपा के खिलाफ गरजेंगे केजरीवाल

    इस पर पिछले दिनों केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि सूरत रैली से ठीक दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक पूरी तरह फर्जी मामले में हमारे गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट हासिल कर लिया। क्या गुलाब को रैली से पहले गिरफ्तार किया जाएगा?

    वहीं, गुलाब सिंह ने कहा कि था उन्होंने पुलिस को सूचित किया है कि वे पार्टी के काम से गुजरात में हैं और 18 अक्तूबर को जांच में शामिल होंगे।

    AAP की नई मुश्किल, उप मुख्यमंंत्री मनीष सिसोदिया हो सकते हैं गिरफ्तार!

    यहां पर बता दें कि इस मामले में सहयोगियों सतीश, देविंदर और जगदीश को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की गई जिसमें पता चला कि विधायक की जानकारी में संगठित जबरन धन वसूली का एक गिरोह चल रहा था। इसके बाद गुलाब सिंह का नाम प्राथमिकी में दर्ज किया गया और जांच में शामिल होने के लिए उन्हें नोटिस भेजे गए थे।