जबरन धन वसूली में 'आप' विधायक गुलाब सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। जबरन धन वसूली के एक मामले में संयुक्त जांच में सहयोग करने में विफल रहने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। सिंह पार्टी के गुजरात मामलों के सह-प्रभारी भी हैं। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए गुलाब सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचित किया है कि वह पार्टी के काम से गुजरात में हैं और 18 अक्टूबर को जांच में शामिल होंगे।
गुलाब सिंह के कथित सहयोगियों के खिलाफ वसूली की शिकायत में उन्हें भी नामजद किया गया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम के समय को लेकर सवाल खड़ा किया है क्योंकि यह वारंट ऐसे समय में जारी किया गया है जब पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल 16 अक्टूबर को गुजरात में रैली करने वाले हैं।
AAP के 27 और विधायकों पर लटकी तलवार, राष्ट्रपति ने दिए EC को जांच के आदेश
गुलाब सिंह पर ये हैं आरोप पिछले महीने दो प्रॉपर्टी डीलरों दीपक शर्मा और रिंकू दीवान ने आरोप लगाया था कि गुलाब सिंह के कार्यालय में काम करने वाले सतीश और देविंदर तथा एक सहयोगी जगदीश ने उनसे धन की मांग की थी। साथ ही धमकी दी थी कि यदि पैसे का भुगतान नहीं किया गया तो वे उस भवन को ध्वस्त करा देंगे जहां ये प्रॉपर्टी डीलर काम करते हैं।
दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपेंदर पाठक ने बताया कि गुलाब सिंह का नाम प्राथमिकी में दर्ज किया गया और जांच में शामिल होने के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया लेकिन वह बहाने बनाकर जांच से बचते रहे। सच जानने के लिए उनसे पूछताछ जरूरी है। हम कोर्ट गए और कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। हमने उनसे तुरंत जांच में शामिल होने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।