AAP के 27 और विधायकों पर लटकी तलवार, राष्ट्रपति ने दिए EC को जांच के आदेश
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के अलावा अन्य 27 विधायकों की मुश्किल बढ़ गई है। आज राष्ट्रपति ने 27 विधायकों की सदस्यता रद करने वाली याचिका चुनाव आयोग को भेज दी है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी के 27 और विधायकों की सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 27 'आप' विधायकों की सदस्यता रद करने वाली याचिका चुनाव आयोग को भेज दी है। राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग से मामले की जांच के लिए कहा है।
आम आदमी पार्टी के ये 27 विधायक लाभ के पद के मामले में फंसे हैं। इन विधायकों को अलग-अलग अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति का चेयरमैन बनाया गया था। बता दें कि इससे पहले भी पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाए जाने के बाद लाभ के पद का इस्तेमाल करने का मामला चल रहा है। अब यह नया मामला सामने आ गया है। हालांकि इन 27 विधायकों में संसदीय सचिव मामले में फंसे कुछ विधायक भी शामिल हैं।
मनीष सिसोदिया बोले, 'हमारा काम करना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा'
लॉ के छात्र विभोर आनंद ने चुनाव आयोग में शिकायत दी। इसमें आरोप लगाया है कि 27 'आप' विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष के पद पर होने के नाते लाभ के पद पर हैं। ऐसे में नियमों के तहत इन 27 'आप' विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद की जाए। विभोर आनंद ने अपनी शिकायत में यह तर्क दिया है कि रोगी कल्याण समिति में विधायक सदस्य के तौर पर शामिल हो सकता है, लेकिन अध्यक्ष के पद पर नहीं। ऐसे में यह लाभ का पद है।
यहां पर याद दिला दें कि रोगी कल्याण समिति एक तरह की सोसाइटी या एनजीओ है जो अस्पताल के प्रबंधन का काम देखती है। इसमें इलाके के विधायक, सांसद, प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होते हैं।
वक्फ बोर्ड भर्ती गड़बड़ीः AAP विधायक अमानतुल्लाह को ACB का समन
ये हैं विधायक
1-शिव चरण गोयल- मोती नगर
2-जरनैल सिंह- तिलक नगर
3-अलका लांबा- चांदनी चौक
4-कैलाश गहलोत- नजफगढ़
5-अनिल कुमार बाजपेई- गांधी नगर
6-राजेश गुप्ता- वजीरपुर
7-नरेश यादव- महरौली
8-राजेश ऋषि- जनकपुरी
9-मदन लाल- कस्तूरबा नगर
10-शरद चौहान- नरेला
11-बन्दना कुमारी- शालीमार बाग
12-अजेश यादव- बादली
13-जगदीप सिंह- हरी नगर
14-एस के बग्गा- कृष्णा नगर
15-जीतेन्द्र सिंह तोमर- त्री नगर
16-राम निवास गोयल- शाहदरा
17-विशेष रवि- करोल बाग
18-नितिन त्यागी- लक्ष्मी नगर
19-वेद प्रकाश- बवाना
20-सोमनाथ भारती- मालवीय नगर
21-पंकज पुष्कर- तिमारपुर
22-राजेंद्र पाल गौतम- सीमापुरी
23-हजारी लाल चौहान- पटेल नगर
24-राखी बिड़लान- मंगोलपुरी
25-मोहम्मद इशराक- सीलमपुर
26-कमांडो सुरेंद्र- दिल्ली कैंट
27-महेंद्र गोयल- रिठाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।