Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्फ बोर्ड भर्ती गड़बड़ीः AAP विधायक अमानतुल्लाह को ACB का समन

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 08:43 AM (IST)

    दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, अमानतुल्ला को इस मामले में बुलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर याद दिला दें कि इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया था और भष्टाचार के आरोपों के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दी थी।

    इसके साथ ही उपराज्यपाल ने अमानतुल्ला खान की ओर से की गई सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इस घटनाक्रम के बाद अब एसीबी ने अमानतुल्ला को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि सितंबर में वक्फ बोर्ड में हुई भर्तियों में घोटाले की एसीबी ने जांच शुरू की थी। इसके तहत एसीबी ने बोर्ड के दफ्तर पर छापा भी मारा था।