Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष सिसोदिया बोले, 'हमारा काम करना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 12:56 PM (IST)

    एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन जारी कर आज पूछताछ के लिए एसीबी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली महिला आयोग (DCW) में कथित भर्ती घोटाले मामले में एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) के समन के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पेशी के लिए ACB के दफ्तर पहुंचेे। पूछताछ के लिए ACB दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया ने कहा कि हम दिल्ली के लोगों के लिए काम कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर याद दिला दें कि केजरीवाल सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया को दिल्ली महिला आयोग में कथित तौर पर नियमों के खिलाफ जाकर हुई 85 भर्तियों के मामले में समन दिया गया था। इससे पहले ACB ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ भी आयोग की भर्तियों में अनियमितताओं के आरोप में 21 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी।

    मालीवाल पर आयोग में 85 लोगों को फर्जी तरीके से भर्ती करने का आरोप है। आयोग में हुई इस भर्ती से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी नहीं ली गई थी। ACB ने स्वाति मलीवाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 13, 409 IPC 120B के तहत मामला दर्ज किया था।

    सूत्रों के अनुसार एसीबी ने दस्तावेजों की जांच की है, जिसमें पता चला है कि सिसोदिया के कार्यालय से एक पत्र भेजा गया था जिसमें डीसीडब्ल्यू को वित्तीय स्वायत्ता वाली संस्था के तौर पर अधिकृत किया गया था।

    हैरत की बात है कि केंद्र सरकार में शिक्षा मंत्रालय ही नहीं : मनीष सिसोदिया

    नियमों के अनुसार सिर्फ उप राज्यपाल ही किसी संस्था को वित्तीय अनियमितता प्रदान कर सकते हैं। इस पहलू पर सिसोदिया से एसीबी पूछताछ करेगी। इससे पहले एसीबी ने आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से भी पूछताछ की थी।

    मनीष सिसोदिया का ट्वीट, 'फिनलैंड से घर लौट रहा हूं...देश को फायदा होगा'

    दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआइआर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी है।