Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष सिसोदिया का ट्वीट, 'फिनलैंड से घर लौट रहा हूं...देश को फायदा होगा'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2016 11:17 AM (IST)

    उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उपराज्यपाल के आदेश पर नहीं, बल्कि अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को फिनलैंड से लौटेंगे।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने फिनलैंड दौरे से आज लौटेंगे। वह अपने तय समय से ही वापस लौट रहे हैं। सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा है कि वह आज फिनलैंड के दौरे से वापस लौट रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों पर तंज भी कसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के उपराज्यपाल ने शुक्रवार शाम को दिल्ली में डेंगू और चिकुनगुनिया के मामले में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए उन्हें दौरा छोटा कर तुरंत लौटने का आदेश दिया था। बावजूद इसके मनीष सिसोदिया अपने निर्धारित समय-कार्यक्रम पर ही लौट रहे हैं।

    उपराज्यपाल नजीब जंग ने शुक्रवार को सिसोदिया से कहा था कि फिनलैंड का अपना दौरा छोटा करें और चिकनगुनिया तथा डेंगू फैलने को देखते हुए जल्द दिल्ली लौटें, जिससे केजरीवाल की सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच तकरार और बढ़ गई।

    डिप्टी CM का विदेश दौरा रद करने पर भड़के कपिल मिश्रा, LG से पूछे तीखे सवाल

    यह था उपराज्यपाल का आदेश

    उपराज्यापाल नजीब जंग के निर्देश पर मुख्य सचिव ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फैक्स के जरिये बताया था कि मौजूदा प्रशासनिक मामलों से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आपकी मौजूदगी जरूरी है। वहीं, आप सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तय समय के मुताबिक ही उपमुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली लौटेंगे।

    दिल्लीः उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का ट्वीट,'फिनलैंड छुटि्टयां मनाने नहीं आया'

    गौरतलब है कि यहां बता दें कि दिल्ली सरकार में अन्य मंत्रियों की अपेक्षा सिसोदिया के उपराज्यपाल नजीब जंग के बेहतर संबंध माने जाते रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यो की एलजी सार्वजनिक रूप से तारीफ कर चुके हैं।

    छोटी जुबान के साथ डिस्चार्ज होंगे केजरीवाल, डॉक्टरों का किया शुक्रिया

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 12 सितंबर को फिनलैंड एजुकेशन टूर पर गए हैं। दिल्ली में बढ़ रहे डेगू और चिकनगुनिया के मामलों पर शुरू हुई राजनीति के बीच 13 सितंबर को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंग पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे।

    उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में हर अधिकार उपराज्यपाल के पास हैं, तो फिर उन्हीं से सवाल भी पूछा जाना चाहिए। आरामतलब अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग में बैठाकर कहां गायब हो गए हैं एलजी साहब।

    उन्होंने कहा कि यह जरूर तय कर लेना चाहिए कि सरकार कौन है। मगर इसके बाद 16 सितंबर को मीडिया चैनलों के माध्यम से सिसोदिया के दौरे को लेकर कुछ फोटो जारी किए गए जिनसे विवाद खड़ा हुआ।

    शाम को सिसोदिया ने ट्विटर पर सफाई दी कि वह दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए फिनलैंड पहुंचे हैं, लेकिन कुछ लोग साजिश फैला रहे हैं। अपने दौरे को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर सिसोदिया ने कहा कि दुनिया के किसी कोने से कुछ सीखना गलत नहीं है, मैं यहा छुट्टिया मनाने नहीं आया।