LG से कपिल मिश्रा का सवाल, 'मनीष को फैक्स भेजने का रहस्य क्या है सर?
उप राज्यापाल ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को विदेश दौरा रद कर तुरंत दिल्ली आने को कहा गया है। इस पर राजनीति शुरू हो गई है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। उप राज्यपाल नजीब जंग द्वारा शुक्रवार की शाम को फैक्स भेजकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तुरंत दिल्ली आने को कहा गया है। इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली के जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर उनकी मंशा पर सवाल उठाया है। गौरतलब है कि उप राज्यपाल ने डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का हवाला देते हुए कहा था कि ऐसे में दिल्ली को उनकी जरूरत है। मनीष सिसोदिया इस समय शिक्षा विभाग से जुड़े एक टूर पर फिनलैंड की यात्रा पर हैं।
एलजी हाउस के सूत्रों की मानें तो मनीष को भेजे गए फैक्स में कहा गया है कि नियम के हिसाब से अगर मुख्यमंत्री छुट्टी पर हैं, तो कैबिनेट के फैसलों और फाइलों में हस्ताक्षर का काम डिप्टी सीएम का है लेकिन डिप्टी सीएम खुद फिनलैंड में हैं और उन्होंने किसी मंत्री को फाइलों में हस्ताक्षर करने या कैबिनेट के फैसले लेने के लिए अधिकृत नहीं किया है, जबकि दिल्ली डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बुरी तरह जूझ रही है।
दिल्लीः उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का ट्वीट,'फिनलैंड छुटि्टयां मनाने नहीं आया'
मनीष सिसोदिया को विदेश दौरे से बुलाने पर सवाल उठाते हुए कपिल मिश्रा ने उपराज्यपाल से कई सवाल पूछे हैं। पत्र में उन्होंने उपराज्यपाल से पूछा है, 'हमें बुलाकर बात करने की जगह वहां फ़िनलैंड में मनीष जी को फैक्स भेजने का रहस्य क्या है सर?'
यह है एलजी को लिखा कपिल मिश्रा का खत
सर कल रात को खबर आई कि आपने आदरणीय मनीष सिसोदिया जी को अपने काम बीच में छोड़ कर दिल्ली वापस आने का फैक्स भिजवाया है।
तब आपकी तरफ से चिंता क्यों नहीं जताई गई
पत्र में कपिल मिश्रा ने सवाल किया है कि बड़ा ही अच्छा होता कि आप मुझे या सत्येंद्र जैन जी को बुलाकर बात कर लेते। 14 तारीख को स्वास्थ्य मंत्री जी ने सभी अधिकारियों की एक मीटिंग की थी, आपने उस मीटिंग के ठीक एक घंटे बाद उन्हीं अधिकारियों के साथ एक और मीटिंग भी की। आपके द्वारा बुलाई मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री मौजूद थे। वहां ऐसी कोई चिंता आपकी तरफ से नहीं सामने आई। हमें बुलाकर बात करने की जगह वहां फ़िनलैंड में मनीष जी को फैक्स भेजने का रहस्य क्या है सर?
बड़ा अच्छा लगेगा अगर आप भी साथ चलें
सत्येंद्र जैन जी और मैं, हम दोनों लगातार प्रयास कर रहे हैं। अस्पतालों के दौरे, जन संपर्क, फोगिंग और जन जागरण का काम खुद सबके साथ मिलकर कर रहे हैं। बड़ा अच्छा लगेगा अगर आप भी साथ चलें। कुछ अस्पतालों का दौरा करें। कहीं साथ मिलकर फोगिंग भी करें।
ये पूछे सवाल
कुछ समझ नहीं आया सर?
1. कल मनीष जी को फैक्स भेजने से लगभग दो दिन पहले तक आप अमेरिका में छुट्टियां मना रहे थे। काफी लंबे दिनों की छुट्टियों पर चले गए थे इस बार आप। अमेरिका में कहां गए थे, कैसी छुट्टियां मनाई। वहां की कोई फोटो किसी टीवी चैनल के माध्यम से देखने को नहीं मिल पाई। मेरे मन में एक सवाल है। शहर में चिकनगुनिया और डेंगू फैला हुआ था, पर आपने अपनी छुट्टियां बीच में नहीं खत्म की। कोई खोज खबर भी नहीं ली वहां से। एक ओर आप अपनी छुट्टी का एक घंटा भी कम नहीं करके वापस आए। दूसरी दूसरी और आने के 24 घंटे में मनीष जी को काम तक छोड़कर वापस आने का फैक्स? कुछ समझ नहीं आया सर।
Letter to LG Saab, Note - first read the lines, then read between the lines. pic.twitter.com/sPBXaJgqXl
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 17, 2016
LG साहब मत किया कीजिये ऐसा
2. कल रात को एक चैनेल विशेष पर टेलिशॉपिंग स्टाइल में इम्पल्स मार्केटिंग हो रही थी। शायद आप पर उसका प्रभाव पड़ गया हो। मैं समझना चाहता हूं कि मनीष जी तो कल वैसे भी वापस आ रहे हैं उन्हें फैक्स भेजकर बुलाकर आप क्या चर्चा करना चाहते हैं। मैं और सत्येंद्र जैन जी यहीं हैं, आप बताएं हम आकर आपसे वो चर्चा कर लेते हैं जो आप मनीष जी से करना चाहते हैं। आप इस शहर के एडमिनिस्ट्रेटर हैं, मंत्री होने के नाते मैं समझाना चाहता हूं कि आपके ऐसे रिएक्शन से किसी टीवी चैनल का भला तो हो सकता है, पर शहर में पैनिक फैलता है। मत किया कीजिये ऐसा।
चांदनी चौक में एक फोगिंग का अभियान है, आप भी आइए
3. एक सुझाव भी है, आजकल शहर में एक #OneDelhi अभियान चल रहा है। मकसद है सभी लोग जो दिल्ली से प्यार करते है वे एक होकर, भेदभाव भुलाकर बीमारियों और मच्छरों से लड़ें। गौरी शंकर मंदिर हो या ज़ामा मस्जिद, गुरुद्वारे हो या चर्च, आरडब्ल्यूए हो या सामाजिक संगठन, सभी जुड़ रहे हैं। आज शाम चार बजे टाउन हॉल चांदनी चौक में एक फोगिंग का अभियान है, आप भी आइए। आप और हम साथ मिलकर चलते है। आपको अच्छा लगेगा।
आपको वहां आकर शांति मिलेगी
अंत में पुनः सविनय निवेदन ये है कि मनीष जी से चर्चा करने के लिए जो भी विचार आपने सोचे हैं वो उनके आने तक मुझसे या सत्येंद्र जी से बेझिझक शेयर कर सकते हैं और दूसरा आज शाम को चार बजे टाउन हॉल में आपकी राह देखेंगे #OneDelhi से जुड़िये। आपको वहां आकर शांति मिलेगी।
आपके जवाब में इंतज़ार में
आपका
कपिल मिश्रा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।