दिल्लीः उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का ट्वीट,'फिनलैंड छुटि्टयां मनाने नहीं आया'
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उपराज्यपाल नजीब जंग ने आदेश जारी करते हुए उन्हें तुरंत देश लौटने को कहा है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उपराज्यपाल नजीब जंग ने आदेश जारी करते हुए उन्हें तुरंत देश लौटने को कहा है। वहीं, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि वह छुट्टियां मनाने के लिए फिनलैंड नहीं आए हैं। वह इस देश के एजुकेशन सिस्टम और स्कूलों को समझने आए हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि विश्व में फिनलैंड का एजुकेशन सिस्टम बेस्ट माना जाता है और हमें इससे काफी कुछ समझने की जरूरत है।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इन दिनों फिनलैंड के दौरे पर हैं। सूत्रों ने बताया कि देर शाम इस बाबत आदेश दिल्ली सरकार को मिले हैं, जबकि रविवार को सिसोदिया दिल्ली लौटेंगे।
डिप्टी CM का विदेश दौरा रद करने पर भड़के कपिल मिश्रा, LG से पूछे तीखे सवाल
फिनलैंड दौरे पर गए उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने से जुड़े कुछ फोटो एक न्यूज चैनल द्वारा चलाए जाने को लेकर हुए विवाद को लेकर विरोधियों पर निशाना साधा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए पहुंचा हूं लेकिन कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। 1अपने दौरे को लेकर उठाए जा रहे सवालों से आहत सिसोदिया ने कहा कि दुनिया के किसी कोने से कुछ सीखना गलत नहीं है, मैं यहां छुट्टियां मनाने नहीं आया।
LG नजीब जंग का सिसोदिया को फरमान, फिनलैंड से तुरंत दिल्ली लौटें
उन्होंने कहा कि यहां पिछले तीन दिन में हुए कार्यो को भी दिखाना चाहिए। हमें फिनलैंड से काफी कुछ सीखने की जरूरत है। यहां की शिक्षा प्रणाली दुनिया में सबसे अच्छी मानी जाती है।
उन्होंने कहा है कि पिछले तीन दिनों में यहां एक दर्जन से अधिक स्कूलों, कॉलेजों, कौशल केन्द्रों और विश्वविद्यालयों का दौरा किया। शिक्षा मंत्रालय, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, छात्रों के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य लोगों से मिला हूं। हमें शिक्षा सुधार के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षा प्रणाली को ठीक करने के लिए जिसकी भी जरूरत होगी उसे सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने यहां ब्राजील, चीन, खाड़ी देशों के बच्चों से मुलाकात की, उनसे उनके अनुभव को जाना। फिनलैंड के लोगों ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।