Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरातः पाटीदारों के गढ़ सूरत में भाजपा के खिलाफ गरजेंगे केजरीवाल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 10:28 AM (IST)

    पिछले एक साल से गुजरात में आरक्षण को लेकर भाजपा और गुजरात सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलनेवाले अरविंद केजरीवाल आज पाटीदारों के गढ़ सूरत गरजेंगे।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले एक साल से गुजरात में आरक्षण को लेकर भाजपा और गुजरात सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलनेवाले अरविंद केजरीवाल आज पाटीदारों के गढ़ सूरत गरजेंगे। सूरत में पाटीदारों की अच्छी आबादी है और सूरत को भाजपा का भी गढ़ कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का पाटीदारों के गढ़ सूरत में रैली करने के पीछे वोटरों को अपनी ओर रिझाना है। कहा जा रहा है कि इस दौरान आम आदमी पार्टी 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की भी घोषणा कर सकती है।

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं। विरोधी नारों के बीच अपने दौरे के दूसरे दिन केजरीवाल पिछले साल आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए पटेल युवाओं के घर गए। साथ ही उत्तर गुजरात के कडवा पटेलों की कुलदेवी उमिया माता के मंदिर भी गए।

    केजरीवाल ने इसी के मद्देनजर भाजपा नेतृत्व पर निशाना भी साधा और कहा कि पटेल आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग राजनीतिक इच्छाशक्ति से हुई थी और इसके आदेश देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

    केजरीवाल ने कहा, ‘अब मैं गुजरात की राजनीति को साफ करने के लिए आपसे इस गांव से एक और आंदोलन शुरू करने का आग्रह करता हूं। भ्रष्टाचार से लड़ने और गुजरात की राजनीति को साफ करने के लिए हमें एकजुट होना चाहिए।’

    उन्होंने अपने भाषण के दौरान कई बार ‘जय सरदार, जय पाटीदार’ नारा लगाया और मेहसाणा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।