शीला का पलटवार, 'केजरीवाल जी दिल्ली में कौन करेगा महिलाओं की सुरक्षा'
महिला सुरक्षा पर अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि अगर महिलाएं देश की राजधानी में सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी तो कहां करेंगी?
नई दिल्ली। दिल्ली में ओला कैब के ड्राइवर पर बेल्जियम की एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामनेे आने के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा है।
दिल्लीः विदेशी महिला टूरिस्ट से छेड़छाड़ में ओला कैब चालक गिरफ्तार
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि अगर महिलाएं देश की राजधानी में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी तो कहां करेंगी?
महिलाओं पर अपराध नहीं रुके तो PM को चैन से नहीं रहने दूंगाः केजरीवाल
दिल्ली में 15 साल तक बतौर मुख्यमंत्री सरकार चलाने वाली शीला दीक्षित ने कहा कि महिलाओं पर इस तरह का अत्याचार असहनीय है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल नेे गुजारिश की है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं।
बेल्जियम की महिला से छेड़छाड़ का मामला कल का है। हालांकि, आज सुबह कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ गाड़ी को भी ज़ब्त कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ पीड़ित ने गुड़गांव से कैब बुक की थी और सीआर पार्क के नज़दीक ड्राइवर ने उससे जीपीएस के काम न करने की बात कही। ड्राइवर ने लड़की से आगे की सीट पर बैठने को कहा और फिर उसके साथ बदसलूकी की थी। बाद में अपने दोस्त के घर पहुंचकर पीड़ित ने उसे पूरी घटना बताई। मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई।
केजरीवाल सरकार की परेशानी, यूपी आज से रोक सकता है पानी सप्लाई
ओला ने एक बयान जारी कर आरोपी ड्राइवर को नौकरी से हटाने की जानकारी दी है। ओला ने लिखा है ‘ आरोपी ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया है।
हम सभी ज़रूरी जानकारियां अधिकारियों के साथ साझा करेंगे, जिससे मामले को सुलझाने में मदद मिले। हमारे यहां काम करनेवाले ड्राइवरों के ऐसे व्यवहार को हम कतई बरदाश्त नहीं करेंगे।‘
दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।