दिल्लीः विदेशी महिला टूरिस्ट से छेड़छाड़ में ओला कैब चालक गिरफ्तार
ओला ड्राईवर ने एक बेल्जियम की महिला के साथ छेड़छाड़ की और जैसे ही उस महिला ने विरोध किया वो गाड़ी से उसे उतारकर भाग गया।
नई दिल्ली। सीआर पार्क थाना क्षेत्र में एक विदेशी टूरिस्ट से छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे का है। यह जानकारी दक्षिण-पूर्व के डीसीपी एमएस रंधावाा ने दी है।
बताया जा रहा है कि मूलरूप से बेल्जियम की रहने वाली युवती को सीआर पार्क स्थित अपनी सहेली के घर जाना था, इसके लिए उसने शाम साढ़े सात बजे गुड़गांव से ओला टैक्सी ली थी। युवती का आरोप है कि रास्ते में टैक्सी चालक जीपीएस खराब होने का बहाना बनाकर उसे साढ़े आठ बजे तक इधर-उधर घुमाता रहा। इसके बाद टैक्सी चालक ने रास्ता बताने के लिए महिला यात्री से आगे आकर ड्राइवर सीट के बगल में बैठने को कहा।
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने कहा, गैरकानूनी तरीके से चल रही हैं ओला-उबर की टैक्सियां
महिला यात्री जैसी ही ड्राइवर सीट के बगल में आकर बैठी, टैक्सी चालक ने उसका मोबाइल लेकर कॉल डिटेल डिलीट कर दी और उससे छेड़छाड़ करने लगा। महिला का आरोप है कि उसके विरोध करने पर रात करीब साढ़े नौ बजे टैक्सी चालक उसे गोविंदपुरी इलाके में उतार कर भाग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।