सड़क पर आबरू बचाने के लिए विदेशी महिला ने क्या जोखिम लिया - पढें खबर
दिल्ली में आबरू बचाने के लिए एक विदेशी महिला चलती ऑटो से कूद गई। छेड़छाड़ का आरोप ऑटो चालकों पर लगा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
नई दिल्ली। विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर ऑटो से धक्का देकर गिराने के मामले में तिलक नगर थाना पुलिस ने आरोपी अज्ञपाल सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वह ऑटो भी बरामद कर लिया जिसमें युवती सवार थी।
शाम होते ही महिलाओं की तलाश में छिप कर बैठ जाते 'भेड़िए'...पढ़ें खबर
पुलिस के मुताबिक आठ जनवरी को पीसीआर पर पुलिस को सूचना मिली कि 20 ब्लॉक तिलक नगर में नाइजीरियन युवती को एक ऑटो चालक ने बाहर फेंक दिया और इस दौरान युवती घायल हो गई। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला।
घर से गुम हुई युवती ने पुलिस को किया फोन, कहा- पापा करते हैं गंदी हरकत
पुलिस को डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली कि एक नाइजीरियन युवती को इलाज के लिए यहां लाया गया है। पुलिस अस्पताल पहुंची। यहां युवती ने पुलिस को बताया कि देर रात एक बजे वह अपने घर से आ रही थी। रास्ते में उसे दो ऑटो चालक मिले। युवती ने इनमें से एक को उसने शाहपुरा जाने के लिए कहा। युवती ऑटो में सवार हुई इसके बाद दूसरा ऑटो चालक भी युवती के साथ बैठ गया और उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने इनसे बचने के लिए ऑटो से छलांग लगानी चाही लेकिन इन्होंने युवती को पकड़ लिया था। इसके बाद युवती चिल्लाने लगी। इसके बाद ऑटो वाले ने युवती को रोड पर फेंक दिया और फरार हो गए।
परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को बताई नाबालिग पड़ोसी की करतूत...पढ़ें खबर
छानबीन करने पर पता चला कि घटना वाली रात युवती द्वारा बताई गई जगह पर दो ऑटो वाले मौजूद थे। इनमें एक अज्ञपाल सिंह और दूसरा बलजीत सिंह था। आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस ने अज्ञपाल को दबोच लिया। पूछताछ में अज्ञपाल ने बताया कि बलजीत उसका सगा भाई है। उसने बताया कि जब युवती ने शोर मचाना शुरू किया तब गुस्से में आकर उसे धक्का देकर गिरा दिया और वे फरार हो गए। पुलिस अब बलजीत की तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।