Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री अलीसा को एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने दी धमकी, मैसेज भेजकर मांगे 50 लाख

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2016 09:42 AM (IST)

    गाजियाबाद की रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री अलीसा खान को वाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजे जाने का मामला सामने आया है।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं गाजियाबाद को बसाने वाले नवाब गाजीउद्दीन की वंशज अलीसा खान को एक्स ब्वॉयफ्रेंड द्वारा दोबारा धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार देर रात आरोपी ने अलीसा को वाट्सएप पर कई बार धमकी भरे मैसेज भेजे। इसके बाद से अलीसा खासी डरी हुई हैंं और घर में कैद है। दो माह बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओला कैब में विदेशी महिला से छेड़छाड़, विदेश मंत्रालय ने LG से मांगी रिपोर्ट

    मंगलवार को अलीसा को एक शोरूम के उद्घाटन के लिए जाना था लेकिन आरोपी की धमकी के डर से उसने यह कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है। रमते राम रोड स्थित नवाब गाजीउद्दीन की पुरानी कोठी निवासी अलीसा खान वर्तमान में विजयनगर की क्राासिंग सिटी में रहती हैं। 18 मार्च को उन्हें पूर्व ब्वॉयफ्रेंड ने पर्सनल वीडियो सोशल साइट पर डालने की धमकी दी थी। आरोप है कि ऐसा न करने के लिए उसने 50 लाख रुपये मांगे। इसके बाद आरोपी ने अलीसा के वाट्सएप पर भी धमकी भरा मैसेज भेजा और एक वीडियो वायरल कर दी थी।

    शीला का पलटवार, 'केजरीवाल जी दिल्ली में कौन करेगा महिलाओं की सुरक्षा'

    अलीसा ने मुंबई साइबर सेल से शिकायत की थी और नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी दो माह से गायब था लेकिन कार्रवाई न होने पर वह दोबारा आ गया और अलीसा को धमकी भरे मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। रविवार रात करीब दो बजे उसने अलीसा को वाट्सएप पर मैसेज कर धमकी दी कि वक्त का इंतजार करो देखो क्या होता है। इस तरह के मैसेज के बाद फिल्म एक्ट्रेस काफी सहमी हुई है। अलीसा ने बताया कि उसने पुलिस से फिर शिकायत की है।

    बहनों की शादी के लिए नशे का सौदागर बन गया कश्मीरी युवक

    पूरे मामले पर शिकायत पर पुलिस का कहना है कि एफआइआर दर्ज कर ली थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अलीसा ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। जांच में भी अलीसा से मदद नहीं मिली है। पुलिस उससे संपर्क कर जांच आगे बढ़ाएगी।