Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook पर प्यार फिर शादी, बाद में निकली एक बच्चे की मां

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2016 09:05 AM (IST)

    युवती के प्यार में पागल एयरफोर्स कर्मी को शादी के कुछ दिन बाद पता चला उसकी प्रेमिका कमसिन एवं खूबसूरत युवती की बजाय एक बच्चे की मां है।

    गाजियाबाद। फेसबुक पर चैटिंग के दौरान एक युवती के प्यार में काफी समय से पागल एयरफोर्स कर्मी को युवती से शादी करना भारी पड़ गया। कुछ समय बाद ही उसे पता चला कि वह तो एक बच्चे की मां है। इस पर उनके बीच तकरार बढ़ने लगी। इस बीच मौका पाकर युवती एयरफोर्स कर्मी का कीमती सामान लेकर फरार हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    facebook पर तलाकशुदा युवती से दोस्ती कर युवक ने कह दिया यह...

    कई महीनों से युवती के प्यार में पागल एयरफोर्स कर्मी को शादी के कुछ दिन बाद पता चला उसकी प्रेमिका कमसिन और खूबसूरत युवती की बजाय एक बच्चे की मां है।

    शादी की बात सुनकर बोल पड़ी, 'मैं तो हूं लड़का मुझे माफ करो'

    फेसबुक पर दोस्ती से बात बढ़ी आगे

    पीड़ित एयरफोर्स कर्मचारी ने नाम नहीं जाहिर करने पर बताया कि उसकी इस युवती से कई महीनों से फेसबुक पर चैटिंग चल रही थी। चैंटिंग के दौरान हम दोनों ही एक-दूसरे से प्रभावित हुए।

    सहमति से कर ली शादी

    प्यार में काफी आगे बढ़ चुके पीड़ित का कहना है कि फेसबुक पर चैंटिंग के दौरान मुझे लगा कि हम दोनों एक-दूसरे को न केवल प्यार करते हैं, बल्कि जिंदगी में एक-दूसरे के हमसफर भी बन सकते हैं। एयरफोर्स कर्मी के मुताबिक, दोनों ने सहमति से शादी कर ली।

    ... यह जानकर पैरों तले खिसक गई जमीन

    पीड़ित का कहना है कि शुरुआत में सबकुछ ठीक चलता रहा। फिर एक दिन वह दो साल के बच्चे का साथ ले आई। पूछने पर वह बहाने बनाती रही। ज्यादा जोर देने पर उसने सच कबूल किया वह उसका बच्चा है, लेकिन बच्चे के पिता के बारे में कुछ नहीं बताया।

    कमसिन लड़की की फोटो लगाई थी

    एयरफोर्स कर्मी और उस युवती की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। पीड़ित के मुताबिक, युवती ने फेसबुक में अपनी फोटो की जगह एक कमसिन और खूबसूरत लड़की की फोटो डाली थी, जिसे देखकर वह दीवाना हो गया। पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर ही दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया।

    comedy show banner
    comedy show banner