FACEBOOK पर तलाकशुदा युवती से दोस्ती कर युवक ने कर दिया यह...
युवती पति से तलाक लेने के बाद कालकाजी में किराये पर अकेले रहती थी। उसकी वर्ष 2013 में फेसबुक पर विकास से दोस्ती हुई थी। दोस्ती बढ़ने पर युवक ने उसे शादी करने का प्रस्ताव दिया था। युवक फिर उससे कभी बीमारी, कभी दोस्त के दुर्घटना तो कभी मां को
नई दिल्ली। एक युवक ने कालकाजी में रहने वाली युवती से पहले फेसबुक से दोस्ती की और फिर उससे कई बार में 30 लाख रुपये ऐंठ लिए। युवती ने मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी विकास सिंह (30) के रूप में हुई है।
युवती पति से तलाक लेने के बाद कालकाजी में किराये पर अकेले रहती थी। उसकी वर्ष 2013 में फेसबुक पर विकास से दोस्ती हुई थी। दोस्ती बढ़ने पर युवक ने उसे शादी करने का प्रस्ताव दिया था। युवक फिर उससे कभी बीमारी, कभी दोस्त के दुर्घटना तो कभी मां को कैंसर आदि का बहाना बनाकर पैसे मांगने लगा।
वर्ष 2015 में उसने युवती से कहा कि उसकी नौकरी छूट गई है। इस पर उसकी बहन की शादी के लिए करीब 20 लाख रुपये उसने युवक के खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद से विकास ने युवती से कन्नी काटना शुरू कर दिया तो युवती को उसके फेसबुक फ्रेंड्स ने बताया कि उसने कई लड़कियों को फंसा रखा है।
इस पर युवती ने एफआइआर दर्ज करवाई। पुलिस ने उसके दोस्तों, मोबाइल सर्विलांस और आइपी एड्रेस को ट्रेस करते हुए उसे मध्यप्रदेश के इंदौर से दबोच लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।