शादी के बाद भी करता था युवती से 'दुष्कर्म' फिर छोड़ दिया...पढ़ें खबर
दिल्ली में एक युवती को शादी के बाद धोखा देने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक और उसके परिवारवालों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर धोखे से उसका गर्भपात भी करवा दिया। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।
नई दिल्ली। शादी के बाद युवती को धोखा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शख्स ने पहले ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर कोर्ट में शादी कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती के मुताबिक, शादी करने के बावजूद उसके साथ दुष्कर्म ही करता था।
युवती के गर्भवती होने पर धोखे से उसका गर्भपात भी करवा दिया गया। गर्भपात के बाद युवक और उसके परिवार वालों ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया।
मां का अश्लील वीडियो देखने के बाद बेटे ने खा लिया जहर
पीड़ित युवती दिल्ली के कालकाजी इलाके की रहने वाली है। पीड़िता के मुताबिक उसकी दोस्ती सचिन नाम के शख्स से हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर लिव-इन में रहने लगे। गत वर्ष 6 फरवरी को दोनों ने घर वालों से छिपकर कड़कड़डूमा कोर्ट में शादी कर ली। बीते साल नवंबर में दोनों के रिश्ते उस वक्त खराब होने लगे जब युवती को पता चला कि सचिन के परिजन उसकी दूसरी शादी करवा रहे है।
बलात्कारियों को गोली मारने से भी नहीं हिचकेगी पुलिस: बीएस बस्सी
शादी की बात सुनकर पीड़िता युवक के घर जा पहुंची जहां उसकी मां सुमन, पिता गजराज सिंह व ताउ बलराज से उसकी मुलाकात हुई। युवती ने जब सचिन से शादी की बात कही तो परिवार वाले हैरान रह गए।
सच सामने आने के बाद युवक के परिवारवालों ने पीड़िता को धमकाना शुरू कर दिया। युवती के मुताबिक उसने युवक के परिवारवालों को उसके गर्भवती होने की बात बताई। युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि युवक के परिजनों ने धोखे से उसे गर्भपात की दवा खिला दी।
BHU छात्रा से दिल्ली में दुष्कर्म की कोशिश, ऑटो से कूदकर बचाई इज्जत
युवक के पिता बलराज व उसकी पत्नी युवती को कार से अस्पताल लेकर आ गए जहां बलराज ने युवती को बेटी बताकर भर्ती कराया। युवती ने बताया कि गर्भपात के बाद उसे एक कोठी मे ले जाया गया जहां उसे तीन दिन रखा गया और दवाइयां खिलाई गईं।
वाहन चोरी के आरोप में धरे गए करन-अर्जुन...पढ़ें खबर
युवती ने बताया कि ठीक होने पर सचिन उससे मिलने आया और उसने दूसरी शादी करने की बात कही, विरोध करने पर युवक के परजनों और सचिन ने उसके साथ मारपीट भी की। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।