JNU दुष्कर्म मामला: पीड़ित छात्रा ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान
जेएनयू दुष्कर्म मामले में आरोपी छात्र ने पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई 27 अगस्त को होगी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह है छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला। दुष्कर्म का आरोप ब्रह्मपुत्र छात्रावास में रहकर पीएचडी करने वाले छात्र अनमोल रतन पर लगा है। इस बीच मंगलवार को पीड़ित छात्रा पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची और अपना बयान दर्ज करवाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि फिल्म देने के बहाने उसे हॉस्टल ले जाया गया और फिर दुष्कर्म किया गया।
Delhi: Patiala House Court recorded statements of the PHD student who filed complaint of rape against JNU student Anmol Ratan.
— ANI (@ANI_news) August 23, 2016
वारदात के बाद से ही अनमोल फरार है और उसने पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पर पुलिस का कहना है कि आरोपी की याचिका का वह विरोध करेगी ताकि जांच को प्रभावित न किया जा सके। पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत मामले की सुनवाई 27 अगस्त को होगी।
JNU rape case: Accused Anmol Ratan files anticipatory bail plea in Patiala House Court, hearing on 27 Aug
— ANI (@ANI_news) August 23, 2016
दिल्ली पुलिस ने तोड़ा ताला
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) मेंं छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी छात्र अनमोल रतन को पुलिस अब तक नहींं पकड़ सकी है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने वीसी से अनुमति लेने के बाद आरोपी छात्र अनमोल रतन के कमरे का ताला तोड़ दिया। पुलिस को आरोपी छात्र के कमरे से शराब, बीयर की बोतलें व दुष्कर्म मामले को लेकर अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।
दुष्कर्म की वारदात जेएनयू की छवि पर धब्बा, JNUSU ने की निंदा
पुलिस की टीम आरोपी छात्र की तलाश में जुटी हैं। आरोपी के दोनोंं मोबाइल को सर्विलांस पर ले लिया गया है। घटना के बाद से ही उसके दोनोंं नंबर बंद हैं। पुलिस आरोपी के कई संभावित ठिकानोंं पर छापेमारी कर चुकी हैं, लेकिन अब तक आरोपी पकड़ से बाहर है।
दुष्कर्म के बाद फरार हुआ अनमोल रतन
जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म के बाद पीड़ित छात्रा ने अनमोल को सबक सिखाने की धमकी दी, जिसके बाद से वह कुछ साथियोंं की मदद से अपने कमरे मेंं ताला जड़कर फरार हो गया। आरोपी अमीर घर से संबद्ध रखता है और कई वर्षोंं से नशे का भी आदि है। यहां तक कि जेएनयू मेंं रहने वाले कई छात्रोंं को वह शराब व गांजा आदि भी मुहैया कराने का काम करता है।
JNU दुष्कर्म मामला: आरोपी छात्र फरार, कैंपस में करता था नशे का कारोबार
मूवी से लेकर दुष्कर्म तक
पुलिस के मुताबिक बीते जून महीने मेंं पीड़ित छात्रा ने अपने फेसबुक पर लिखा था कि सैराट मूवी हर किसी को देखनी चाहिए। यह मराठी फिल्म है, जिसे अवार्ड भी मिल चुका है। छात्रा ने यह भी लिखा था कि वह इस फिल्म को देखना चाहती है। अगर किसी के पास यह फिल्म है तो उसे दे सकता है। इसपर अनमोल रतन ने कहा था कि मूवी उसके पास है।
फेसबुक के बाद दोनोंं मेंं मोबाइल व एक दूसरे से मिलकर भी बातचीत होने लगी। 20 अगस्त की रात अनमोल छात्रा को बुलाने उसके छात्रावास के पास गया और मूवी देखने व पेन ड्राइव मेंं मूवी देने के बहाने उसे अपने साथ ब्रह्मपुत्र छात्रावास ले आया। वहां अपने कमरे मेंं पहले से ही उसने शराब की व्यवस्था कर रखी थी। मूवी देखने के दौरान उसने छात्रा को शराब का ऑफर दिया। दोनोंं ने शराब पी और उसके बाद अनमोल ने छात्रा से दुष्कर्म किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।