Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU दुष्कर्म मामला: पीड़ित छात्रा ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 07:31 AM (IST)

    जेएनयू दुष्कर्म मामले में आरोपी छात्र ने पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई 27 अगस्त को होगी।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह है छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला। दुष्कर्म का आरोप ब्रह्मपुत्र छात्रावास में रहकर पीएचडी करने वाले छात्र अनमोल रतन पर लगा है। इस बीच मंगलवार को पीड़ित छात्रा पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची और अपना बयान दर्ज करवाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि फिल्म देने के बहाने उसे हॉस्टल ले जाया गया और फिर दुष्कर्म किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात के बाद से ही अनमोल फरार है और उसने पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पर पुलिस का कहना है कि आरोपी की याचिका का वह विरोध करेगी ताकि जांच को प्रभावित न किया जा सके। पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत मामले की सुनवाई 27 अगस्त को होगी।

    दिल्ली पुलिस ने तोड़ा ताला

    जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) मेंं छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी छात्र अनमोल रतन को पुलिस अब तक नहींं पकड़ सकी है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने वीसी से अनुमति लेने के बाद आरोपी छात्र अनमोल रतन के कमरे का ताला तोड़ दिया। पुलिस को आरोपी छात्र के कमरे से शराब, बीयर की बोतलें व दुष्कर्म मामले को लेकर अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।

    दुष्कर्म की वारदात जेएनयू की छवि पर धब्बा, JNUSU ने की निंदा

    पुलिस की टीम आरोपी छात्र की तलाश में जुटी हैं। आरोपी के दोनोंं मोबाइल को सर्विलांस पर ले लिया गया है। घटना के बाद से ही उसके दोनोंं नंबर बंद हैं। पुलिस आरोपी के कई संभावित ठिकानोंं पर छापेमारी कर चुकी हैं, लेकिन अब तक आरोपी पकड़ से बाहर है।

    दुष्कर्म के बाद फरार हुआ अनमोल रतन

    जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म के बाद पीड़ित छात्रा ने अनमोल को सबक सिखाने की धमकी दी, जिसके बाद से वह कुछ साथियोंं की मदद से अपने कमरे मेंं ताला जड़कर फरार हो गया। आरोपी अमीर घर से संबद्ध रखता है और कई वर्षोंं से नशे का भी आदि है। यहां तक कि जेएनयू मेंं रहने वाले कई छात्रोंं को वह शराब व गांजा आदि भी मुहैया कराने का काम करता है।

    JNU दुष्कर्म मामला: आरोपी छात्र फरार, कैंपस में करता था नशे का कारोबार

    मूवी से लेकर दुष्कर्म तक

    पुलिस के मुताबिक बीते जून महीने मेंं पीड़ित छात्रा ने अपने फेसबुक पर लिखा था कि सैराट मूवी हर किसी को देखनी चाहिए। यह मराठी फिल्म है, जिसे अवार्ड भी मिल चुका है। छात्रा ने यह भी लिखा था कि वह इस फिल्म को देखना चाहती है। अगर किसी के पास यह फिल्म है तो उसे दे सकता है। इसपर अनमोल रतन ने कहा था कि मूवी उसके पास है।

    फेसबुक के बाद दोनोंं मेंं मोबाइल व एक दूसरे से मिलकर भी बातचीत होने लगी। 20 अगस्त की रात अनमोल छात्रा को बुलाने उसके छात्रावास के पास गया और मूवी देखने व पेन ड्राइव मेंं मूवी देने के बहाने उसे अपने साथ ब्रह्मपुत्र छात्रावास ले आया। वहां अपने कमरे मेंं पहले से ही उसने शराब की व्यवस्था कर रखी थी। मूवी देखने के दौरान उसने छात्रा को शराब का ऑफर दिया। दोनोंं ने शराब पी और उसके बाद अनमोल ने छात्रा से दुष्कर्म किया।

    पड़ोसी ने 10 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, इस हालत में घर पहुंची मासूम