JNU दुष्कर्म मामला: आरोपी छात्र फरार, कैंपस में करता था नशे का कारोबार
जेएनयू में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला छात्र अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपी छात्र जेएनयू मेंं रहने वाले कई छात्रोंं को शराब व गांजा आदि भी मुहैया कराने का काम करता हैै।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) मेंं ब्रह्मपुत्र छात्रावास के कमरा नंबर-335 मेंं पीएचडी की प्रथम वर्ष की छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी छात्र अनमोल रतन को पुलिस अब तक नहींं पकड़ सकी है।
दिल्ली पुलिस ने तोड़ा ताला
इस बीच दिल्ली पुलिस ने वीसी से अनुमति लेने के बाद आरोपी छात्र अनमोल रतन के कमरे का ताला तोड़ दिया।पुलिस को आरोपी छात्र के कमरे से शराब, बीयर की बोतलें व दुष्कर्म मामले को लेकर अहम सुराग भी हाथ लगे है।
शनिवार देर रात सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन अब तक वह पुलिस के हत्थे नहींं चढ़ पाया है। आरोपी के दोनोंं मोबाइल को सर्विलांस पर ले लिया गया है। घटना के बाद से ही उसके दोनोंं नंबर बंद हैं। दक्षिण जिला पुलिस की 5 टीमेंं दिल्ली-एनसीआर मेंं उसके कई संभावित ठिकानोंं पर छापेमारी कर चुकी हैं।
दुष्कर्म की वारदात जेएनयू की छवि पर धब्बा, JNUSU ने की निंदा
जांच मेंं यह बात सामने आई है कि घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने जब उसे सबक सिखाने की धमकी दी तभी वह डर गया और कुछ साथियोंं की मदद से अपने कमरे मेंं ताला जड़कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी अमीर घर से संबद्ध रखता है और कई वर्षो से नशे का भी आदि है। यहां तक कि जेएनयू मेंं रहने वाले कई छात्रोंं को वह शराब व गांजा आदि भी मुहैया कराने का काम करता है।
पुलिस का कहना है कि बीते जून महीने मेंं छात्रा ने अपने फेसबुक पर लिखा था कि सैराट मूवी हर किसी को देखनी चाहिए। मूवी की उसने तारीफ की थी। यह मराठी मूवी है जिसे अवार्ड भी मिल चुका है। छात्रा ने यह भी लिखा था कि वह इस मूवी को देखना चाहती है। अगर किसी के पास यह मूवी है तो उसे दे सकता है। इसपर अनमोल रतन ने कहा था कि मूवी उसके पास है।
छात्रा को फिल्म की सीडी देने के बहाने ले गया हॉस्टल... किया ये घिनौना काम
फेसबुक के बाद दोनोंं मेंं मोबाइल व एक दूसरे से मिलकर भी बातचीत होने लगी। 20 अगस्त की रात अनमोल छात्रा को बुलाने उसके छात्रावास के पास गया और मूवी देखने व पेन ड्राइव मेंं मूवी देने के बहाने उसे अपने साथ ब्रह्मपुत्र छात्रावास ले आया। वहां अपने कमरे मेंं पहले से ही उसने शराब की व्यवस्था कर रखी थी। मूवी देखने के दौरान उसने छात्रा को शराब का ऑफर दिया। दोनोंं ने शराब पी और उसके बाद अनमोल ने छात्रा से दुष्कर्म किया।
नशा टूटने पर छात्रा ने पहले तो अनमोल को बर्बाद करने की धमकी दी फिर अपने छात्रावास मेंं जाकर कई छात्राओंं को आपबीती बताई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार को छात्रा का कोर्ट मेंं धारा 164 का बयान दर्ज कर लिया गया। बयान मेंं वह अपने स्टैंंड पर कायम है। उसने मानसिक सदमेंं मेंं होने की बात भी कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।