दुष्कर्म की वारदात जेएनयू की छवि पर धब्बा, JNUSU ने की निंदा
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय मेंं छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में जेएनयू छात्रसंघ ने इस पूरे मामले की निंदा की है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय मेंं छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में जेएनयू छात्रसंघ ने इस पूरे मामले की निंदा की है और आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने इस बाबत कुलपति को भी पत्र लिखने की बात कही है। शेहला का कहना है कि हम कुलपति से अपील करते है कि आरोपी छात्र पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो। यह मामला जेएनयू जेंंडर सेंंसटाइजेशन कमेटी अगेंंस्ट सेक्सुअल हरास्मेंंट के सामने भी आना चाहिए। साथ मेंं हम पुलिस और जेएनयू प्रशासन से भी अपील करते हैंं कि मामले मेंं किसी भी हालत मेंं पीड़िता का नाम गोपनीय रखा जाए और उसकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए।
JNU में छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म, पीएचडी कर रहे छात्र पर लगा आरोप
इधर, एआइएसएफ की तरफ से जारी बयान मेंं कहा गया है कि जेएनयू की संंस्कृति को ऐसी किसी घटना की बुनियाद पर कुचला नहींं जा सकता। जेंंडर जस्टिस को लेकर इस कैंंम्पस की यही प्रतिबद्धता है कि कोई भी मामला यहां दब नहींं सकता। वक्त है कि हम विवेक का इस्तेमाल करते हुए थोड़ा सब्र करेंं। ऑल इंडिया स्टूडेट एसोसिएशन(आइसा) ने आरोपी शोध छात्र को आइसा से हटा दिया गया है और प्राथमिक सदस्यता भी रद कर दी है।
पड़ोसी ने 10 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, इस हालत में घर पहुंची मासूम
घटना जेएनयू की छवि पर धब्बा
जेएनयू ने 20 अगस्त को कैपस के हॉस्टल मेंं हुई दुष्कर्म की घटना को विश्वविद्यालय की छवि पर धब्बा बताया है। जेएनयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हम छात्रा की निजता का पूरा ध्यान रखेंंगे। प्रशासन भविष्य मेंं इस तरह की घटनाएं न हो, इसको लेकर पूरी तरह सावधानी बरतेगा। पूरा जेएनयू पीड़िता के साथ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।