Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरिराज का ट्वीट- सब मिलके केजरीवाल को प्रणाम कीजिए

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 11:46 PM (IST)

    दिल्ली के मुुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा है कि दिल्ली की जनता के पैसे पर इतनी मौज तो शायद मुग़लो ...और पढ़ें

    Hero Image
    गिरिराज का ट्वीट- सब मिलके केजरीवाल को प्रणाम कीजिए

    पटना [जेएनएन]। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट कर बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्‍होंने आप नेता पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, कि ''कमाल का आदमी है ये तो, दिल्‍ली में, दिल्‍ली की जनता के पैसे पर इतनी मौज तो शायद मुगलों ने भी नहीं की होगी। सब मिलके केजरीवाल को प्रणाम कीजिए।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     कमाल का आदमी है ये तो.

    दिल्ली में,दिल्ली की जनता के पैसे पर इतनी मौज तो शायद मुग़लों ने भी नहीं की होगी।

    सब मिलके केजरीवाल को प्रणाम कीजिए https://t.co/9y4i3g0pkK

    — Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) April 3, 2017

    दरअसल, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने मानहानि का केस कर रखा है। इस मसले में अब केजरीवाल चाहते हैं कि इस मुकदमे में 3.86 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान दिल्‍ली सरकार द्वारा वहन किया जाना चाहिए। इस मामले के सामने आने के बाद केजरीवाल पर सबने निशाना साधा है। 

    यह भी पढ़ें: तेजस्वी का पीएम मोदी पर तंज- अब बता दीजिए, युवाओं को कब मिलेगी नौकरी

    बीजेपी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि पहले कहते थे कि गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, आप जनता पर वकील का बोझ डालकर उसे लूट रहे हैं। ये केस सीएम या सरकार पर नहीं है। ये निजी केस है, फीस भी उन्हें देनी चाहिए। जनता के पैसे की लूट कतई मंजूर नहीं है।

    यह भी पढ़ें: शॉटगन के बदले सुर, कहा- देश मोदीमय और योगीमय हो गया है