शॉटगन के बदले सुर, कहा- देश मोदीमय और योगीमय हो गया है
अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले अभिनेता और भाजपा सांसद k ने इस बार पीएम मोदी और यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है। ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर अपनी पार्टी के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस बार उनके सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अच्छा काम कर रहे हैं। वे देश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। जनता उनके द्वारा किये जा रहे काम से खुश है।
इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा वाराणसी में लगातार दो दिन प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर उन पर तंज कसा और इशारों-इशारों में कहा था कि पीएम के रोड शो में धन शक्ति का इस्तेमाल करके भारी भीड़ जुटाई गई थी। साथ ही उन्होंने उठाया था कि चंद वोट ज्यादा पाने के लिए इस तरीके के रोड शो करना और सुरक्षा व्यवस्था के साथ समझौता करना किस हद तक सही है?
यह भी पढ़ें: तेजस्वी का पीएम मोदी पर तंज- अब बता दीजिए, युवाओं को कम मिलेगी नौकरी
कुछ समय पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोगो 'कांग्रेस मुक्त भारत' की बात करते हैं लेकिन उसकी जगह लाखों लोगों के फायदे के लिए 'तम्बाकू मुक्त भारत' की बात करनी चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।