तख्त श्री हरिमंदिर साहिब व सिविल कोर्ट उड़ाने की धमकी, दो गिरफ्तार
पटना के ऐतिहासिक तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा को उड़ाने की आतंकी धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। घटना को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
पटना [जेएनएन]। विश्व में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को उड़ाने की आतंकी धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। यह धमकी मंगलवार की शाम पटना सिटी चौक थानाध्यक्ष के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिली। इस संबंध में पुलिस एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
चौक थानाध्यक्ष को एसएमएस से मिली धमकी
एसएसपी मनु महराज ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे के मोबाइल पर एसएमएस करके तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद प्रशासन की ओर से देर शाम तख्त श्री हरिमंदिर में डॉग स्क्वायड ने जांच की। वहीं, बम दस्ता प्रभारी ने तख्त के अंदर और बाहर दो मेटल डिटेक्टर से छानबीन की।
एसएसपी ने बताया कि किसी को फंसाने के लिए यह साजिश रची गई है। इसकी छानबीन जारी है। 48 घंटे तक विशेष निगरानी के साथ दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक संदिग्ध धराया
बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटना के संबंध में वैशाली के भगवानपुर से एक संदिग्ध को पकड़ा है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: बिहार-बंगाल में सोशल मीडिया को हथियार बना पैठ बना रहा ISIS, जानिए
आसपास का इलाका असुरक्षित
350वें प्रकाशोत्सव के बाद प्रतिदिन यहां विभिन्न महकमे के आला अफसरों तथा विशिष्ट अतिथियों का आगमन हो रहा है। प्रकाश पर्व के बाद परिसर के आसपास लगाए गए सीसी कैमरे खोले लिए गए थे। तख्त श्री हरिमंदिर से महज 100 मीटर और बाललीला गुरुद्वारा से 50 मीटर की दूरी पर एक सप्ताह पूर्व अपराधियों ने ताबडफ़ोड़ फायरिंग कर एक को गोली मारी थी। हालांकि, बाद में सभी अपराधी पकड़ लिए गए थे।
सुरक्षा को लगे हैं 128 सीसी कैमरे
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से 128 कैमरे लगाए गए हैं। महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह के अनुसार दरबार साहिब में लगे सीसी कैमरों से मत्था टेकने वालों तथा भजन-कीर्तन करने वालों पर नजर रखी जा रही है। वहीं बाहरी परिसर में मुख्य भवन के दोनों ओर बाहरी हिस्से, हरिमंदिर गली द्वार व संग्रहालय, मुख्य द्वार, बीच तथा पीछे मैदान तथा मोदी खाना के पास सीसी कैमरा सुरक्षा में लगा है।
यह भी पढ़ें: मासूमों के ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार, मामी पर लगा जहर देने का आरोप
यात्रियों और रहने वालों की सघन जांच
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में देश-विदेश से आए यात्रियों के पहचान पत्र व अन्य पूरी जानकारी लेने तथा संदिग्धों की पूरी जानकारी देने की बात पूर्वी एसपी ने कही। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा के निर्माण कार्य में लगे लोगों के पहचान पत्र के अलावा उस जिला की पुलिस से उस व्यक्ति की पूरी जानकारी ले। खुफिया विभाग द्वारा सुरक्षा में चूक से बड़ा हादसा होने की संभावना पूर्व में जताई जा चुकी है।
सुरक्षा को तैनात हैं पुलिसकर्मी
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की सुरक्षा में इंस्पेक्टर केके गुप्ता के नेतृत्व में दोनों द्वार पर छह पुलिस पदाधिकारी, 12 पुलिस जवान तथा छह महिला मेटल डिटेक्टर से आने-जाने वालों की जांच करते हैं। इसके अलावा मुख्य द्वार पर छह तथा मोदी खाना के पीछे पांच सैप जवान सुरक्षा को तैनात हैं। बीच में बिहार पुलिस के जवान तैनात हैं।
16 माह पूर्व भी मिली थी धमकी
वर्ष 2015 के छह नवंबर को भी मालसलामी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में एसएमएस कर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को उड़ाने की धमकी दी थी। दो दिन बाद धमकी देने वाला पकड़ा गया था। उसके बाद से तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।