Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासूमों के ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार, मामी पर लगा जहर देने का आरोप

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 11:52 PM (IST)

    नालंदा में तीन बच्‍चों की हत्‍या का आरोप उनकी मामी पर लगा है। बच्‍चों की मां के अनुसार उनकी जहर देकर हत्‍या की गई है। घटना की बाबत पुलिस जांचोपरांत कार्रवाई की बात कह रही है।

    मासूमों के ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार, मामी पर लगा जहर देने का आरोप

    नालंदा [जेएनएन]। बिहार के नालंदा में मासूमों के ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चों को जहर देकर मारने का आरोप उनकी मामी पर लगा है। घटना इसलामपुर थाना क्षेत्र के खटोलना बिगहा गांव में मंगलवार को हुई। घटना के सभी आरोपी फरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार काजीसराय अदालचक निवासी मंजू देवी आठ दिनों पहले बच्चों के साथ मायके खटोलना बिगहा गई थी। सुबह उसके बच्चे राधा (4) व सन्नी (1.5) उसके भाई शैलेंद्र नट की बेटी स्वीटी कुमारी (3) के साथ खाना खाकर घर से बाहर खेलने गए थे। थोड़ी देर बाद  बच्चे आए तो उनकी हालत खबराब थी।
    मंजू देवी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उसके दूसरे भाई की पत्नी ने बच्चों को भूजा खाने को दिया था, जो कड़वा था। घरवाले डॉक्टर के पास ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि एक-एक कर तीनों बच्चों ने दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें:   ढोंगी साधू ने अमृत फल खिलाकर किया बेहोश, लूट ली घर की संपत्ति

    जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
    पुलिस उपाधीक्षक प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि भूजा और घर के खाने के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाईँ की जाएगी। हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी सृष्टि राज सिन्हा ने बताया कि मां ने जिस भाभी पर बच्चों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है, उससे उसका लंबे समय से विवाद चल रहा है।

    जांच कमेटी का गठन
    मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम को 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। टीम में एसडीएम, डीएसपी व एक डॉक्टर को शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें: पटना में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब को उड़ाने की आतंकी धमकी, एक गिरफ्तार