Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढोंगी साधू ने अमृत फल खिलाकर किया बेहोश, लूट ली घर की संपत्ति

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 11:55 PM (IST)

    महुआ थानाक्षेत्र के जहांगीरपुर गांव में एक परिवार ढोंगी साधु का शिकार हो गया, साधु ने परिवार के सदस्यों को अमृत फल खिलाकर बेहोश किया और घर के गहने जेवरात पैसे सब लेकर फरार हो गया।

    ढोंगी साधू ने अमृत फल खिलाकर किया बेहोश, लूट ली घर की संपत्ति

     मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। ज्ञान और विज्ञान के इस युग में भी लोगों पर अंधविश्वास किस कदर हावी है इसकी बानगी महुआ थाने के जहांगीरपुर सलखन्नी गांव में देखने को मिली है। यहां एक ही परिवार के छह लोग ढोंगी साधू के चक्कर में पड़कर अपना सबकुछ लुटाने के बाद अभी महुआ अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढोंगी साधू ने परिवार के छह सदस्यों को अमृत फल के नाम पर नशीला पदार्थ खिलाने के बाद घर के अंदर रखे रुपये लाखों रुपये के सामान व जेवरात लेकर फरार हो गया। यह घटना रविवार की देर शाम की बताई गई है। 

    यह भी पढ़ें:   बिहार-बंगाल में सोशल मीडिया को हथियार बना पैठ बना रहा ISIS, जानिए

    मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी गांव में बद्री पासवान के घर पहुंचा। घर के सदस्य उस ढोंगी साधू की बातों से प्रभावित हो उसके झांसे में आ गए। घर के सदस्यों ने उस ढोंगी साधू से अपनी परेशानियां गिनानी शुरू कर दी। साधू ने परिवार के सदस्यों को सभी परेशानियों को दूर करने व धन दोगुना करने का झांसा दे अमृत फल खाने को दिया। पहले से ही साधू के झांसे में फंसे घर के सभी सदस्यों ने अमृत फल खा लिया। अमृत फल खाते ही बद्री पासवान, राम प्रवेश पासवान, बबलू पासवान, अनिता देवी, शोभा कुमारी, ङ्क्षबदु देवी समेत घर के सभी छह सदस्य बेहोश हो गए।
    घर के सदस्यों के बेहोश होते ही ढोंगी साधू ने नकद रुपये, जेवरात व अन्य सामान समेत लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया। सोमवार की सुबह जब घर का दरवाजा काफी देर तक बंद रहा और दरवाजे पर बंधे मवेशी चिल्लाने लगे तो लोगों को आशंका हुई। जब लोगों के ने घर के अंदर झांका तो उनकी नजर घर के अंदर बेहोश पड़े लोगों पर पड़ी। जानकारी पर जुटे अन्य ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।