लालू ने कल बुलायी है RJD विधानमंडल दल की बैठक, राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज
बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है जिसमें विधानसभा के मॉनसून सत्र के साथ ही तेजस्वी मसले पर भी चर्चा संभावित है।
पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलायी है, जो कल 12 बजे शुरू होगी, इस बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा के साथ ही तेजस्वी मसले पर भी चर्चा की जायेगी।
सूत्रों की मानें तो लालू यादव पार्टी विधायकों और नेताओं को तेजस्वी मसले पर मीडिया में संभलकर बयान देने की सलाह दे सकते हैं और इसके साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान अपनी बातों को मजबूती के साथ उठाने की बात भी कह सकते हैं। पार्टी नेताओं की मानें, तो यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें सभी नेता और विधायक शामिल होंगे।
इस बीच महागठबंधन में तेजस्वी यादव को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच विपक्षी पार्टी भाजपा ने सदन नहीं चलने देने की चेतावनी दी है। सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि वह इस मुद्दे को लेकर आगामी 28 जुलाई से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र को चलने नहीं दिया जायेगा।
उन्होंने राजद की उस सफाई की चर्चा करते हुए कहा, जिसमें राजद की ओर से यह कहा गया है कि उक्त आरोप पर आगामी 27 अगस्त को पटना में प्रस्तावित रैली के दौरान सफाई दी जायेगी। सुशील मोदी ने इससे असहमति जताते हुए कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है, इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि होटल के बदले जमीन लेने के मुद्दे को लेकर सीबीआइ की प्राथमिकी के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जनता के बीच जाकर सफाई देने के मुद्दे पर महागठबंधन में जारी गतिरोध के बीच राजद के दो वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आक्रामक तेवर दिखाये थे।
यह भी पढ़ें: लालू ने कल बुलायी है RJD विधानमंडल दल की बैठक, राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज
जदयू और राजद के बीच जुबानी जंग के बीच मंगलवार को राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और अररिया से पार्टी के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने नीतीश पर प्रहार करते हुए उन पर भाजपा के संपर्क में होने का आरोप लगाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।